Girgit Ka Rang Badalna: यह वीडियो महज 45 सेकंड का है. इसमें एक शख्स ने 5 विभिन्न रंगों की एक स्ट्रॉ को टेप से चिपकाकर एक लंबी छड़ी बना दी. इसी पर गिरगिट चढ़ने लगता है. जैसे ही वह एक से दूसरी स्ट्रॉ पर जाता है, वह अपना रंग बदल लेता है.
Trending Photos
Chamaeleon Changing Color: एक कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी, गिरगिट की तरह रंग बदलना. यह ऐसे शख्स के लिए कहा जाता है जो अपना बर्ताव बदलता रहता है. लेकिन गिरगिट को रंग बदलने का वरदान कुदरत ने दिया है. इसकी वजह से ही वह शिकार कर अपना पेट भरता है. साथ ही शिकारियों से भी खुद की रक्षा करता है.
लेकिन गिरगिट की इस काबिलियत को इंसान नेगेटिव तरीके से देखता है. इसलिए लोग कह देते हैं कि यह तो गिरगिट से भी तेज रंग बदलता है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गिरगिट तेजी से बदलता दिख रहा है. 45 सेकंड में गिरगिट कई रंगों में खुद को तब्दील करता दिख रहा है.
इस वीडियो को 16 नवंबर को @TheFigen_नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- यह नेताओं की तरह रंग बदल रहा है. तीन ही दिन में यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. अब तक इस वीडियो को 75 लाख से ज्यादा व्यूज, 3 लाख से अधिक लाइक्स और करीब 48 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रीट्वीट किया है.
कमेंट बॉक्स में लोगों की खूब प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है. कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया में लिखा कि उन्होंने ऐसे इंसानों को भी देखा है, जो गिरगिट से भी तेज रंग बदलते हैं. जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि यह प्रकृति का कमाल है.
यह वीडियो महज 45 सेकंड का है. इसमें एक शख्स ने 5 विभिन्न रंगों की एक स्ट्रॉ को टेप से चिपकाकर एक लंबी छड़ी बना दी. इसी पर गिरगिट चढ़ने लगता है. जैसे ही वह एक से दूसरी स्ट्रॉ पर जाता है, वह अपना रंग बदल लेता है. उसकी रंग बदलने की रफ्तार देखकर लोग दंग रह गए. उनको विश्वास ही नहीं हो रहा है कि महज 45 सेकंड में इतनी तेजी से रंग कोई कैसे बदल सकता है. एक शख्स ने तो यहां तक पूछ लिया कि गिरगिट का असली रंग क्या है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं