शेविंग ट्रिमर के अंदर छुपा रखी थी इतनी कीमती चीज, अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप
Advertisement
trendingNow11056827

शेविंग ट्रिमर के अंदर छुपा रखी थी इतनी कीमती चीज, अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप

सोशल मीडिया पर इन दिनों हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, उनमें से गोल्ड स्मग्लिंग का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

शेविंग ट्रिमर के अंदर छुपा रखी थी इतनी कीमती चीज, अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप

गोल्ड तस्करी का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को शेविंग ट्रिमर के अंदर से सोना निकालते हुए देखा जा सकता है. दुनियाभर में गोल्ड तस्करी की खबरें आती रहती हैं, लेकिन ऐसा मामला पहली बार देखा गया है, जब कई सारे ट्रिमर के अंदर गोल्ड को भरकर एक देश से दूसरे देश लाया गया. सबसे खास बात यह थी कि एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्कर को पकड़ लिया गया. इस मामले में जानकारी मिली है कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयर अरबिया की फ्लाइट से आने वाले एक यात्री को पकड़ा, जिसके पास करीब 25 लाख रुपए का सोना था. शख्स तब शक की नजर में आया जब उसने अपने बैग को जांच के लिए एक्स-रे मशीन में रखा.

  1. इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया गोल्ड तस्कर
  2. शेविंग ट्रिमर के अंदर से निकला करीब आधा KG गोल्ड
  3. ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट से छिपाया था सोना

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया गोल्ड तस्कर

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शारजाह से एयर अरबिया की उड़ान संख्या जी9 435 से पहुंचे एक यात्री के ऊपर सीमा शुल्क अधिकारियों को शक हुआ. जांच के दौरान शख्स के बैग में कुछ गहरी छवि वाली वस्तुओं को देखा गया. पहले तो यात्री ने जांच के दौरान उसके पास कोई भी धातु होने की बात को इनकार कर दिया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meme wala (@memewalanews)

 

शेविंग ट्रिमर के अंदर से निकला करीब आधा KG गोल्ड

जैसे ही अधिकारियों ने बैग की जांच की तो वह हैरान रह गए. एक्स-रे मशीन के स्कैन करने के बाद कटर मशीनों से ट्रिमर मशीनों को काटा गया. उसमें से कुल 491 ग्राम सोना (Gold Smuggling) निकला. यात्री ने सोने की तस्करी करने के लिए शेविंग ट्रिमर मशीन के अंदर बैट्री की जगह सोने के बिस्किट छुपा रखे थे.

ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट से छिपाया था सोना

सोने के इन बिस्किट को कई परतों की ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट से छिपाया गया था. पूरी जांच करने पर कस्टम विभाग को ट्रिमर मशीनों के अंदर से 99.99% शुद्धता के चार ठोस बिस्कुट मिले. जबकि एक 99.99% की शुद्धता का एक छोटा सोने का बिस्किट यात्री के सामान के अंदर मिला. सभी सोने के बिस्किट ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट में अलग से पैक किया गया. तस्करी के सोने कुल वजन 491.00 ग्राम, जिसका मूल्य करीब 25 लाख बताया जा रहा है. फिलहाल कस्टम विभाग ने आरोपी यात्री से सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को बरामद कर जब्त कर लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी.

Trending news