सोशल मीडिया पर गोलगप्पे वाली वेंडिंग मशीन का वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना संकट काल में सोशल मीडिया पर गोलगप्पे वाली वेंडिंग मशीन का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एटीएम (ATM) की तरह ही इस मशीन में ही पैसा डालता है और पकौड़े का ऑप्शन क्लिक करता है. इस ऑप्शन को क्लिक करते ही मशीन से गोलगप्पे निकलने लगते हैं.
इस वीडियो को रोजी नाम के एक ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है- 'पानीपूरी वाली मशीन पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस और हाइजीनिक है. मशीन के सारे बटन सैनिटाइज भी है. ऐसी उम्मीद है कि कोरोना काल में यह मशीन हिट होगी.'
ये भी पढ़ें: 'दो भाइयों के बीच का प्रैंक', दो वनमानुष को ऐसे लड़ता देख बोल पड़े लोग, देखें Funny Video
सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन-
गोलगप्पे वाली इस एटीएम मशीन के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तो पक्का हिट होगा लॉकडाउन में. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब मशीन से एक्स्ट्रा पानीपूरी कैसे लेंगे? एक अन्य यूजर ने लिखा- शानदार, यह सच में आविष्कार है. आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 4 हजार के करीब व्यूज मिल गए हैं, जबकि रिट्वीट और कमेंट्स का सिलसिला जारी है.