Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी के जोक्स (Husband Wife Jokes Video) वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. ये इतने ज्यादा फनी (Funny Video) होते हैं कि इन्हें देखकर किसी को भी हंसी आ जाए. इंस्टाग्राम (Instagram) पर पति-पत्नी के जोक्स (Husband Wife Jokes) के साथ ही उनके रिएक्शन वीडियो (Reaction Video) भी खूब वायरल होते रहते हैं (Viral Video). कुछ ऐसा ही मजेदार है यह वीडियो भी. इसमें शख्स के साथ धोखा हो जाता है.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर पति-पत्नी (Husband Wife Video) का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है (Viral Video). इस वीडियो में पति और पत्नी सोफे पर बैठे हुए हैं. टेबल पर पत्नी ने एक कटोरी में अपने लिए खाने का कुछ सामान रखा हुआ है. तभी उसकी नजर हटती है और पति फटाफट कटोरी उठाकर उसमें से खाने लग जाता है.
पति को इस बात का अंदाजा नहीं था कि पत्नी ने उसकी यह चोरी देख ली है. पति को दिखाने के लिए वह अपनी उंगलियों को उस कटोरी में डालती है और फिर पेस्ट (जो भी चीज थी) अपने गालों पर लगा लेती है. यह देखते ही पति की हालत खराब हो जाती है और वह तुरंत उल्टी करने के लिए वॉशरूम की तरफ भाग जाता है.
यह भी पढ़ें- बेटे के स्कूल जाने की खुशी में पिता ने बजवाए ढोल, डेढ़ साल में हो गए थे तंग
पति को ऐसा करते हुए देखकर पत्नी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाती है. इस फनी वीडियो (Funny Video) को अब तक 797 लोगों ने देखा है. इसे निरंजन महापात्रा नामक शख्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.