Viral News: तस्वीर देख बताइए क्या है ये चीज? IFS ऑफिसर ने लोगों को दिया चैलेंज
Advertisement
trendingNow11319980

Viral News: तस्वीर देख बताइए क्या है ये चीज? IFS ऑफिसर ने लोगों को दिया चैलेंज

Trending Post: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें यूजर्स से तस्वीर में दिख रहे जानवर का नाम पता लगाने के लिए कहा गया है. क्या आप तस्वीर देख बता सकते हैं कि ये क्या है?

Viral News: तस्वीर देख बताइए क्या है ये चीज? IFS ऑफिसर ने लोगों को दिया चैलेंज

Viral Post: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कई बार कुछ ऐसी चीजें वायरल होती हैं, जिनके बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. इन दिनों एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक अजीब से डिजाइन दिख रही है. इस तस्वीर को IFS अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वायरल फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लोगों से पूछा है कि इस तस्वीर में क्या है? क्या आप इसे पहचान सकते हैं.

तस्वीर देख पता करिेए कौन सा है जीव?

IFS अधिकारी ने जो तस्वीर शेयर की है वो किसी जीव की क्लोज अप फोटो है. फोटो शेयर करते हुए अधिकारी ने कैप्शन में लिखा है कि क्या कोई इसे पहचान सकता है. वायरल फोटो देखकर लोग कई तरह के अनुमान लगा रहे हैं. लेकिन पहली बार में इसे देखकर पता लगाना थोड़ा मुश्किल है. पहली नजर में तस्वीर में दिख रहा जीव कोई समुद्री मछली जैसा लग रहा है. कई लोग इसे ऑक्टोपस बता रहे हैं.

कोई सांप तो कोई बता रहा समुद्री मछली

इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे समुद्री सांप बता रहे हैं, तो कई इसे जहरीला सांप बता रहे हैं. तस्वीर में दिख रहे जीव पर कुछ कांटे दिख रहे हैं. इस वजह से कई लोगों ने इसे मगरमच्छ बताया है.

खुद बता दिया जवाब

IFS अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने इस तस्वीर में दिख रहे जीव का असली फोटो भी शेयर किया है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने तस्वीर में दिख रहे जीव का पूरा फोटो शेयर किया. इसे देखने के बाद लोगों को उनके सवाल का जवाब मिल गया. दरअसल ये तस्वीर एक मगरमच्छ की है. वहीं, वायरल तस्वीर में दिख रही चीज इस मगरमच्छ का जबड़ा था. गौरतलब है कि IFS सुरेंद्र मेहरा अपने सोशल मीडिया पेज पर अक्सर वन्यजीवों की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news