Jaya Kishori अरेंज मैरिज करेंगी या लव मैरिज? आखिरकार दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow11828307

Jaya Kishori अरेंज मैरिज करेंगी या लव मैरिज? आखिरकार दिया ये जवाब

Jaya Kishori on her marriage: कथावचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) ने बड़े दिनों बाद अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है. जया किशोरी लव मैरिज (Love Marriage) करेंगी या अरेंज मैरिज (Arrange Marriage) इस सवाल का जवाब भी उन्होंने खुद दिया है. 

 

Jaya Kishori अरेंज मैरिज करेंगी या लव मैरिज? आखिरकार दिया ये जवाब

Jaya Kishori Latest: कथावचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी की शादी की चर्चा देशभर में बड़े जोर शोर से होती है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने की वजह से लोग उनकी लाइफ से जुड़ी हर खबर के बारे में जानना चाहते हैं. जया किशोरी की शादी को लेकर बहुत से अटकलें लगाई जा चुकी हैं. उनका नाम बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ तक जोड़ा जा चुका है. आए दिन उनकी शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें वायरल होती रहती हैं. ऐसे में अब एक बार फिर जया किशोरी की चर्चा हो रही है. जया किशोरी लव मैरिज करेंगी या फिर अपने परिवार की मर्जी से अरेंज मैरिज करेंगी? इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि खुद से जुड़े इस सवाल का जवाब किसी और ने नहीं बल्कि खुद जया किशोरी ने दिया है. 

भगवान जाने कब होगी शादी?

जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर जो बयान दिया है, जो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. दरअसल, जया किशोरी ने एक TV चैनल के कार्यक्रम के दौरान अपनी शादी से जुड़े सवालों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है और लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वह शादी जरूर करेंगी. लव होगी या अरेंज उन्होंने सबकुछ बड़े इत्मिनान से बताया है.

जया किशोरी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे सामने इतने सारे सवाल आते हैं कि शादी कब होगी? अब तो इतने सवाल पूछे जा चुके हैं कि मुझे लगने लगा है कि मुझे तो शादी करनी ही नहीं चाहिए क्योंकि अब सवाल मुझे तंग करने लगे हैं. शादी कब होगी? भगवान जाने कब होगी, जब लिखी है तब हो जाएगी. लेकिन अभी ऐसा कोई भी इरादा नहीं है क्योंकि मैं अभी मैं बहुत व्यस्त हूं.'

अगर कोई मुझे पसंद करता है तो ....

 'एक उम्र के बाद समाज का प्रेशर बनने लगता है कि अब लड़की की शादी हो ही जानी चाहिए. अगर कोई मुझे पसंद करते हैं तो वो मेरी फैमिली के सामने बात रखते ही हैं. ये भी सामान्य सी बात है जिसमें मुझे कोई बुराई नहीं लगती है.'

जया किशोरी करेंगी लव मैरिज या अरेंज मैरिज?

माई लाइफ माई च्वाइस जैसे सवाल पर जया किशोरी ने कहा, 'मेरी अपनी लाइफ है. मेरी अपनी फ्रीडम है. मेरी फैमिली ने मुझे डिसीजन मेकिंग बनाया है. आप लव मैरिज में विश्वास रखती हैं या अरेंज मैरिज में? आप अपने लिए खुद कोई लड़का अपनी पसंद से ढूंढना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'लव या अरेंज मुझे दोनों में कोई प्रॉब्लम नहीं है. पर अभी मेरे पास इन चीजों के लिए टाइम नहीं है. मैंने शादी को लेकर बहुत कुछ प्लान करके नहीं रखा है कि मुझे ये करना है वो करना है. आगे देखते हैं कि क्या होता है. मुझे फैमिली की तरफ से कोई प्रेशर नहीं है. खुशनसीब हूं क्योंकि मेरी फैमिली यही चाहती है कि मैं हमेशा खुश रहूं.'

Trending news