'जेसीबी की खुदाई' Video सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड, वायरल हुए मजेदार Memes
Advertisement
trendingNow1532086

'जेसीबी की खुदाई' Video सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड, वायरल हुए मजेदार Memes

इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से जेसीबी की खुदाई (JCBKiKhudayi) का वीडियो ट्रेंड हो गया. बड़ी संख्या में लोग जेसीबी की खुदाई (JCBKiKhudayi) को लेकर चर्चा कर रहे है.

फोटो : ट्विटर

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता. अक्सर कुछ ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है. जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से जेसीबी की खुदाई (JCBKiKhudayi) का वीडियो ट्रेंड हो गया. बड़ी संख्या में लोग जेसीबी की खुदाई (JCBKiKhudayi) को लेकर चर्चा कर रहे है. जेसीबी की खुदाई के ट्रेंड का आलम ये है कि कई लोग ऐसे मीम्स को ट्वीट कर रहे हैं, जिसको देखकर किसी की हंसी छूट जाएगी.

VIDEO: बेजोड़ है यह सेल्समैन, देखिए कैसे नेता-चुनावों का विश्लेषण करते हुए बेचता है सामान

ट्विटर पर शायद ही कोई शख्स बचा जिसने अपना समय जेसीबी (JCBKiKhudayi) को देखने में ना दिया हो. देखिए मजेदार Memes

 

VIDEO : डिप्लोमा मिलने की इतनी खुशी की लाइन में स्टंट करने लगा छात्र, और...

 

 

 

 

 

 

Trending news