Jija Sali News: जूता चुराई में जीजा-साली के बीच हुई ऐसी माथा-पच्ची, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप
Advertisement
trendingNow11016426

Jija Sali News: जूता चुराई में जीजा-साली के बीच हुई ऐसी माथा-पच्ची, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप

Jija Saali Viral Video: शादी में दूल्हा और दुल्हन के बाद सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहने वालों में साली भी होती है. साली अपने जीजू से मस्ती-मजाक करती हुई नजर आती है. कुछ ऐसा ही इस वायरल होने वाले वीडियो में भी देखने को मिला.

Jija Sali News: जूता चुराई में जीजा-साली के बीच हुई ऐसी माथा-पच्ची, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप

Jija Sali News: जूता चुराई रस्म एक ऐसी रस्म होती है, जिसमें जीजा और साली के बीच नोंक-झोंक और हंसी मजाक देखने को मिलती है. साली जहां शगुन की मुंह मांगी रकम पाने के लिए अड़ी होती है, तो वहीं जीजाजी भी रियायत मांगने के लिए बार-बार रिक्वेस्ट करते रहते हैं. हाई-फाई डिमांड को कम करने के लिए जीजाजी भी अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं. वहीं, सालियां भी अपने शगुन के पैसे लेने के लिए पुरजोर कोशिश करती हैं.

  1. शादी में जीजा और साली के बीच गहमा-गहमी
  2. जीजाजी और सालियों के बीच हुई जमकर हंसी-मजाक
  3. इंस्टाग्राम पर वीडियो जमकर देखा जा रहा

शादी में जीजा और साली के बीच गहमा-गहमी

शादी में अगर जीजा और साली के बीच गहमा-गहमी ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. दूल्हे की एंट्री से लेकर, वरमाला, मंडप में सात फेरे और विदाई से पहले जूता चुराई के वक्त तक साली अपने जीजाजी का पीछा नहीं छोड़तीं. सालियों की डिमांड कुछ ऐसी होती है कि जीजाजी भी शॉक में पड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर जीजाजी और सालियों के बीच भयंकर माथा-पच्ची देखने को मिली. दूल्हे के घर वाले और दुल्हन के घरवाले आपस में ही जूता के लिए नोंक-झोंक करने लगे.

 

 

जीजाजी और सालियों के बीच हुई जमकर हंसी-मजाक

शादी के बाद जूता चुराई रस्म के दौरान जीजाजी और सालियों के बीच जमकर हंसी-मजाक देखी गई. जहां सालियां अपने शगुन के पैसों की डिमांड करती रहीं तो वहीं जीजाजी समेत उनके घरवाले पैसे कम कराने को लेकर भिड़े रहे. काफी देर की माथा पच्ची के बाद आखिरकार सालियां मान गईं और फिर जीजाजी ने शगुन के पैसे उन्हें लिफाफे में दे दिए. हालांकि, इस दौरान जीजाजी के घर के एक सदस्य ने कहा कि लिफाफा कितना ज्यादा मोटा है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो जमकर देखा जा रहा

इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर फोटो कॉल्स नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'एक हाथ दो और एक हाथ लो'. करीब एक मिनट के इस वीडियो को देखने के दौरान आपकी पलखें नहीं झपकेगी. इस वीडियो (Instagram Reels Video) पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. 

Trending news