कहते हैं कि हिमालय (Himalaya) क्षेत्र में कई बेहद कीमती जड़ी-बूटियां हैं. वर्ल्ड मार्केट (World Market) में ये जड़ी-बूटी सोने से भी ज्यादा महंगी हैं. जानिए इनके इतने कीमती होने का राज.
Trending Photos
नई दिल्ली: जड़ी-बूटियों से धनी हिमालय (Himalaya) में कई कीमती पेड़-पौधे हैं. हिमालय क्षेत्र में एक विशेष तरह की जड़ी-बूटी (Herbs) पाई जाती है. इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में इसकी कीमत 60 लाख रुपए प्रति किलो है. यह जड़ी-बूटी भारत के अलावा नेपाल (Nepal) और चीन (China) के कुछ इलाकों में भी पाई जाती है. इस जड़ी-बूटी को 'हिमालयी स्वास्थ्य वर्धक' के नाम से भी जाना जाता है.
भारत के अलावा बाकी दुनिया में इसे 'कैटरपिलर फंगस' (Caterpillar Fungus) के नाम से भी जाना जाता है.
गुर्दे और सांस की बीमारी में फायदेमंद
गौरतलब है कि कैटरपिलर फंगस नामक कीड़े से बनी जड़ी-बूटी (Herb) से नपुंसकता (Impotency) दूर हो जाती है. इसका चाय या फिर सूप (Soup) बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि विज्ञान इस दावे को सही नहीं मानता है. इसी के साथ यह जड़ी-बूटी गुर्दे और सांस की बीमारी के लिए भी दवा के रूप में इस्तेमाल की जाती है.
यहां तक कि नेपाल (Nepal) में वर्ष 2001 में इस पर प्रतिबंध (Ban) लगा हुआ था लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- OMG! इस कपल ने लौटरी में जीते 1130 करोड़ रुपये, लोगों में बांट दिए 600 करोड़
मर्दाना ताकत बढ़ाती है ये बूटी
इसकी पैदावार के लिए कैटरपिलर फंगस (Caterpillar Fungus) नामक यह कीड़ा सर्दियों में एक विशेष प्रकार के पौधों के रस से निकलता है. यह मई-जून (May-June) में खत्म हो जाता है. इसकी उम्र छह महीने तक होती है. ये कीड़े मरने के बाद पहाड़ियों में घास और पौधों के बीच में बिखर जाते हैं. इसकी मांग चीन (China) में सबसे ज्यादा है. कहते हैं कि इसके उपयोग से मर्दाना ताकत आती है. इसीलिए इस जड़ी-बूटी (Cost Of Herb) की कीमत सोने-चांदी के भाव से भी ज्यादा है.
ऐसी ही अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें