Most Unique Watch: इस अनोखी घड़ी में कभी नहीं बजते हैं 12, सदियों पुरानी मान्यता से जुड़ा है इसका रहस्य
Advertisement
trendingNow1807823

Most Unique Watch: इस अनोखी घड़ी में कभी नहीं बजते हैं 12, सदियों पुरानी मान्यता से जुड़ा है इसका रहस्य

दुनिया में एक से बढ़कर एक अजूबे हैं. अब तक आपने 12 अंक वाली घड़ियां (Watches) ही देखी होंगी. लेकिन दुनिया में एक ऐसी अनोखी घड़ी (Most Unique Watch) भी है, जिसमें कभी 12 नहीं बजते हैं. जानिए क्या है इस घड़ी के पीछे का रहस्य.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आमतौर पर हमारे देश में 12 बजना' अशुभ माना जाता है. उदास चेहरा देख कर भी अक्सर लोग यह कहते हैं कि चेहरे पर 12 क्यों बज रहे हैं. लेकिन क्या अपने किसी ऐसी घड़ी (Most unique Watch) के बारे में सुना है, जिसमें कभी 12 नहीं बजते हैं? आप जानकर हैरान होंगे कि दुनिया में एक ऐसी भी घड़ी है, जिसमें कभी 12 नहीं बजते हैं. इसके पीछे की वजह भी आपको चौंका देंगी. 

  1. शहर में चर्च और चैपलों की संख्या भी 11-11 है
  2. 11वां जन्मदिन भी होता है खास
  3. सोलोथर्न के लोगों ने एल्फ को 11 नंबर से जोड़ दिया

घड़ी से 12 अंक गायब
यह अनोखी घड़ी स्विट्जरलैंड के सोलोथर्न (Solothurn Of Switzerland) शहर में है. इस शहर में टाउन स्क्वेयर पर एक घड़ी (A Clock on Town Square) लगी है. इस घड़ी में घंटे के सिर्फ 11 अंक ही हैं. उसमें से नंबर 12 गायब है. वैसे यहां पर और भी कई घड़ियां हैं, जिनमें 12 नहीं बजते.

यह भी पढ़ें- Weird Garden: इस खूबसूरत गार्डन में जाने वाले नहीं लौटते वापस, 'जहर गार्डन' के नाम से है मशहूर

शहर में चर्च और चैपलों की संख्या 11-11 ही है
इस शहर की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां के लोगों को 11 नंबर काफी पसंद है. इतना ही नहीं, यहां जो भी चीजें हैं, उनका डिजाइन 11 नंबर के आस-पास ही घूमता रहता है. आप जानकर दंग रह जाएंगे कि इस शहर में चर्च और चैपलों की संख्या 11-11 ही है. इसके अलावा संग्रहालय, ऐतिहासिक झरने और टावर भी 11 नंबर के हैं.

सेंट उर्सुस (Saint Ursus) के मुख्य चर्च में भी 11 नंबर का महत्व आपको साफ दिख जाएगा. आपको बता दें कि यह चर्च भी 11 साल में ही बनकर तैयार हुआ था. यहां तीन सीढ़ियों का सेट है और हर सेट में 11 पंक्तियां हैं. इसके अलावा यहां 11 दरवाजे और 11 घंटियां भी हैं.

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu में प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कर रहे थे ग्रामीण, तभी गर्भगृह में मिला इतना Gold

11 वां जन्मदिन भी होता है खास 
यहां के लोगों को 11 नंबर इतना पसंद है कि वे अपने 11वें जन्मदिन को बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. इस अवसर पर दिए जाने वाले गिफ्ट भी 11 नंबर से ही जुड़े होते हैं. यहां के लोगों के बीच 11 नंबर शुभ माना जाता है.

11 नंबर इसलिए है खास
11 नंबर के प्रति यहां के लोगों के इतने लगाव के पीछे एक सदियों पुरानी मान्यता है. गौरतलब है कि किसी समय में सोलोथर्न के लोग काफी मेहनत करते थे, लेकिन इसके बावजूद उनके जीवन में परेशानियां थीं. कुछ समय के बाद यहां की पहाड़ियों से एल्फ (Elf) आकर उन लोगों का हौसला बढ़ाने लगे. एल्फ के आने से वहां के लोगों के जीवन में खुशहाली आने लगी.

एल्फ का किस्सा जर्मनी (Germany) की पौराणिक कहानियों में सुनने को मिलता है. यहां के लोगों में मान्यता है कि इनके पास अलौलिक शक्तियां होती हैं और जर्मन भाषा में एल्फ का मतलब 11 होता है. इसलिए सोलोथर्न के लोगों ने एल्फ को 11 नंबर से जोड़ दिया और तब से यहां के लोगों ने 11 नंबर को बहुत ज्यादा महत्व देना शुरू कर दिया.

ऐसी ही अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news