Trending Photos
नई दिल्ली: Knowledge: इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना कहर (Coronavirus Pandemic) से जूझ रही है. 2019 में चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) देखते ही देखते पूरी दुनिया में फैल गया था. आखिरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को इसे महामारी (Coronavirus Pandemic) घोषित करना पड़ा था. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब दुनिया को ऐसी जानलेवा महामारी के साये में रहना पड़ रहा है. ऐसा पहले भी हो चुका है और उस समय भी लाशें गिनना मुश्किल हो जाया करता था (Pandemic History).
दुनिया के अस्तित्व को लेकर अभी तक रहस्य बरकरार है. किसी को भी सटीक अंदाजा नहीं है कि दुनिया की शुरुआत कब, कैसे हुई थी या प्रकृति खुद को बैलेंस करने के लिए किस हद तक क्रूर हो सकती है. अगर आप कोरोना वायरस महामारी से परेशान हो चुके हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, 300 साल पहले भी एक महामारी ने अपनी दस्तक दी थी. बोस्टन (Boston) की लाइब्रेरी एंड आर्काइव्स (Library And Archives) के ऑनलाइन पोस्ट से काफी बातें पता चली हैं.
यह भी पढ़ें- क्या वाइन और गांजा से दूर भागेगा कोरोना? यकीन न हो तो देखिए 'ज्ञानी' बाबा का Video
बोस्टन की लाइब्रेरी (Boston Library) के रिकॉर्ड से पता चलता है कि 300 साल पहले दुनिया में चेचक (Smallpox Epidemic) ने तहलका मचा दिया था. उस समय चेचक की वजह से सिर्फ अमेरिका (America) में ही हजारों लोगों की जान चली गई थी. उस समय तकनीक इतनी विकसित नहीं थी और इसी वजह से चेचक का इलाज (Smallpox Treatment) मिलने में कई साल लग गए थे. अब तो फिर भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन (Corona Vaccine) 1-2 साल में बन गई है.
यह भी पढ़ें- सामने आया डिलीवरी का अनोखा मामला, डॉक्टर भी रह गए हक्के-बक्के
WHO के मुताबिक, 1980 में चेचक को महामारी (Coronavirus Epidemic) की लिस्ट से बाहर किया गया था. तब से एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया, जिसमें चेचक की वजह से किसी की मौत हुई हो. इस रिकॉर्ड के मुताबिक, चेचक को खत्म होने में पूरे 280 साल लगे थे. हालांकि उस समय हवाई यात्रा की सुविधा न होने की वजह से महामारी को देश-विदेश में फैलने में काफी समय लगा था. अब कोरोना से दुनिया कब मुक्त होगा, इसका सभी को इंतजार है.