जल गई Lamborghini कार, करोड़ों की गाड़ी बन गई राख: निहारते रह गए लोग- Video हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow12206771

जल गई Lamborghini कार, करोड़ों की गाड़ी बन गई राख: निहारते रह गए लोग- Video हुआ वायरल

Lamborghini In Hyderabad: हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके में करीब 1 करोड़ रुपये (लगभग 10 मिलियन डॉलर) कीमत वाली एक फैंसी स्पोर्ट्स कार को आग लगा दी गई. सोमवार को सोशल मीडिया पर शहर के एक सुनसान इलाके में जलती हुई पीले रंग की लैम्बोर्गिनी गैलार्डो का वीडियो वायरल हो गया.

 

जल गई Lamborghini कार, करोड़ों की गाड़ी बन गई राख: निहारते रह गए लोग- Video हुआ वायरल

Lamborghini Set On Fire: हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके में करीब 1 करोड़ रुपये (लगभग 10 मिलियन डॉलर) कीमत वाली एक फैंसी स्पोर्ट्स कार को आग लगा दी गई. सोमवार को सोशल मीडिया पर शहर के एक सुनसान इलाके में जलती हुई पीले रंग की लैम्बोर्गिनी गैलार्डो का वीडियो वायरल हो गया. पुलिस के मुताबिक, गाड़ी के मालिक के साथ विवाद के चलते कथित तौर पर दो कार बेचने वाले लोगों ने ही इसे जला दिया. ये घटना 13 अप्रैल की शाम की है, जब ये गाड़ी हैदराबाद के ममिदीपल्ली रोड पर लाई गई थी. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही लोगों ने शहर में महंगी गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.

पैसों के विवाद के चलते जली लेम्बोर्गिनी

पुलिस के मुताबिक, नीरज साल 2009 वाली अपनी लैम्बोर्गिनी को बेचना चाहता था. उसने किसी खरीददार को ढूंढने के लिए अपने दोस्तों से मदद मांगी. उसके एक दोस्त को अहमद नाम का एक शख्स मिला, जो गाड़ी खरीदने में दिलचस्पी रखता था. बातचीत के दौरान, अहमद ने नीरज के दोस्त अमन हैदर को 13 अप्रैल को गाड़ी को एक फार्महाउस लाने के लिए मना लिया. लेकिन, तय की गई जगह की तरफ जाने के बजाय, अमन अपने एक और दोस्त हामदान के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट वाले रास्ते की तरफ चला गया. यहीं पर उनका सामना अहमद और उसके साथियों से हुआ. इसके बाद जो हुआ वो चौंकाने वाला था, अमन को कुछ पता भी नहीं चला और गाड़ी को आग लगा दी गई.

नुकसान के पीछे आपसी-विवाद बनी वजह

अहमद नाम का ये शख्स और उसके कुछ साथी गाड़ी को शहर के बाहरी इलाके में ले जाकर पेट्रोल डालकर जला देते हैं. अहमद का कहना है कि नीरज उसका पैसा नहीं दे रहा था और इस मामले को सुलझाने के लिए अमन की पहले की सभी कोशिशें नाकामयाब रहीं. इसलिए, उसने माना जाता है कि उसने नीरज की इस लग्जरी कार को जलाकर उससे बदला लेने का फैसला किया. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. गाड़ी के मालिक का ये दोस्त अहमद मुख्य आरोपी को जानता था.

 

 

पुलिस कर रही इस मामले में तहकीकात

जिस शख्स को गाड़ी बेचने के लिए लाई गई थी, उसकी शिकायत पर, पहाड़ी शरीफ पुलिस स्टेशन में धारा 435 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस इस अपराध का मकसद जानने के लिए अहमद के गुट और कार मालिक नीरज के बीच के आर्थिक विवाद की प्रकृति की जांच कर रही है.

Trending news