Lioness In Vehicle: लोगों से भरी जीप में अचानक चढ़ आई शेरनी, फिर देखिए क्या हुआ
Advertisement
trendingNow11436052

Lioness In Vehicle: लोगों से भरी जीप में अचानक चढ़ आई शेरनी, फिर देखिए क्या हुआ

Viral Video: इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोचिए आप जंगल सफारी पर गए हों और आपकी गाड़ी में एक शेरनी अचानक घुस आए तो ऐसा देखकर आपकी हालत ही खराब हो जाएगी. यह ऐसा ही कुछ मामला था.

Lioness In Vehicle: लोगों से भरी जीप में अचानक चढ़ आई शेरनी, फिर देखिए क्या हुआ

Lioness Suddenly Jumped Into Tourists Vehicle: जंगल सफारी के दौरान कई ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिसे देखकर लोगों की हालत पतली हो जाती है. वैसे तो जंगल में शेर या शेरनी को सामने देखकर अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है. लेकिन सोचिए कोई जंगल सफारी पर गया हो और उसकी गाड़ी में अचानक एक शेरनी घुस आए तो क्या होगा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब सैलानियों की एक जीप में शेरनी घुस आई.

शेरनी अचानक गाड़ी की ओर..
दरअसल, इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि जंगल सफारी के दौरान कई सैलानी खुली हुई जीप में सैर कर रहे हैं. इसी में से एक शख्स शेरनी को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहा होता है. अगले ही पल कुछ ऐसा होता है, जिससे लोग खौफ में आ जाते हैं. शेरनी अचानक गाड़ी की ओर दौड़ते हुए उसमें कूदकर घुस जाती है. 

जरा सा भी हमला नहीं करती..
इसके बाद जो हुआ वह वायरल हो गया. वह शेरनी तुरंत वहां बैठे सभी लोगों के पास जाकर खेलने लगती है, वह शेरनी उन पर जरा सा भी हमला नहीं करती. शायद यह एक पालतू शेरनी थी जिसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. लेकिन जब वह छलांग मारकर जीप पर चढ़ने वाली थी तो उस पर बैठे सभी लोगों की जान हलक में आ गई. 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग टूरिस्ट गाड़ी से जंगल सफारी पर निकले थे. इसी बीच अचानक उनके सामने यह शेरनी आ जाता है. शेरनी को देखकर पहले तो लोगों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है. लेकिन इसके बाद जो होता है वह काफी हैरान कर देने वाला है. इस वायरल वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news