शख्स को लगी 20 अरब की लॉटरी, अय्याशी में उड़ाए इतने रुपए कि मरने से पहले ही बच्चे हो गए कंगाल
topStories1hindi1551118

शख्स को लगी 20 अरब की लॉटरी, अय्याशी में उड़ाए इतने रुपए कि मरने से पहले ही बच्चे हो गए कंगाल

Lottery Winner: पैसों की कदर कम होने पर कई ऐसी परिस्थितियां सामने आ जाती है जिससे वह अकेला रह जाता है और बुरे दौर से गुजरता है. कुछ ऐसा ही ब्रिटेन के स्कॉटलैंड में एक शख्स के साथ हुआ.

 

शख्स को लगी 20 अरब की लॉटरी, अय्याशी में उड़ाए इतने रुपए कि मरने से पहले ही बच्चे हो गए कंगाल

Lottery Winner Father: जब तक इंसान के पास पैसों की कमी होती है तो वह उसके कमाने के लिए पूरे जतन करता रहता है, लेकिन जैसे ही उसके पास पैसों का अंबार लग जाता है तो वह खुले आसमान में चिड़िया के तरह उड़ने लगता है. इतना ही नहीं, पैसों की कदर समझने के बजाय वह बेसुमार दौलत को मनमुताबिक और बेहिसाब खर्च करता है. हालांकि, पैसों की कदर कम होने पर कई ऐसी परिस्थितियां सामने आ जाती है जिससे वह अकेला रह जाता है और बुरे दौर से गुजरता है. कुछ ऐसा ही ब्रिटेन के स्कॉटलैंड में एक शख्स के साथ हुआ जब उसे अरबों रुपये की लॉटरी लगी और आखिर में उसके साथ अजीबोगरीब हादसा हुआ.


लाइव टीवी

Trending news