MG ZS Electric Car: राजस्थान के डीडवाना से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो बैल एक इलेक्ट्रिक कार को खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना कुचामन सिटी की है. जब सड़क पर बैल कार को खींच रहे थे, तो लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.
Trending Photos
Electric car Pulling by bulls: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक कार को बैल से खिंचवाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. लोग कमेंट कर इलेक्ट्रिक कार की खराब परफॉर्मेंस पर नाराजगी जता रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसी इलेक्ट्रिक कार का क्या फायदा, जिसे बैलगाड़ी से खिंचवाना पड़े.
यह घटना राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन सिटी की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुचामन नगर परिषद में विपक्ष के नेता अनिल सिंह मेड़तिया की इलेक्ट्रिक कार रास्ते में खराब हो गई. मजबूरी में उन्होंने अपनी कार को बैलगाड़ी से खिंचवाया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
ये भी पढ़ें: Success Story: 14 साल का 'Experience', फिर भी नौकरी गई: ग्राफिक डिज़ाइनर बने ऑटो ड्राइवर, LinkedIn पर शेयर की कहानी
EV कार को चलाने के लिए लगाने पड़े दो बैल
यह घटना तीन-चार दिन पहले की बताई जा रही है. जब अनिल सिंह मेड़तिया की पूरी तरह चार्ज इलेक्ट्रिक कार अचानक खराब हो गई. इस परेशानी को सबके सामने लाने के लिए मेड़तिया ने अपनी कार को बैलों से खिंचवाया. इस अनोखी घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. जिसने भी यह वीडियो देखा या सुना, उसके मुंह से यही निकला, "ऐसी कार का क्या फायदा, जब उसे बैलगाड़ी से ही खिंचवाना पड़े."
ये भी पढ़ें: आग लगाकर शख्स ने किया '2024' को अलविदा, पुलिस बोली- ऐसा करने वाला अब सलाखों में...
एक साल में 16 बार सर्विस सेंटर पहुंची EV कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल सिंह मेड़तिया ने इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2023 में खरीदा था. लेकिन तब से ही उनकी कार में लगातार समस्याएं आ रही हैं. वे पिछले एक साल में 16 बार सर्विस सेंटर जा चुके हैं, फिर भी कार की दिक्कतें खत्म नहीं हो रही हैं. मेड़तिया ने बताया कि उनकी कार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि पूरी तरह चार्ज होने के बावजूद यह सही माइलेज नहीं देती. उन्होंने कार कंपनी पर झूठे दावों के जरिए गुमराह करने का आरोप लगाया है. साथ ही इन समस्याओं की वजह से हो रही परेशानियों को भी सार्वजनिक रूप से व्यक्त किया है.
आज डीडवाना में कुचामन नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेताजी की इलेक्ट्रिक कार ने जब रास्ते में धोखा दिया, तब बैलों ने जिम्मेदारी संभाली..!!
टेक्नोलॉजी और नागौरी बैलों का ऐसा अनोखा जुगाड़ सिर्फ राजस्थान में @8PMnoCM #Rajasthan #Didwana #Kuchaman #Nagaur @arvindchotia pic.twitter.com/jJ0F6oiF4A
— Vinod Bhojak (@VinoBhojak) December 28, 2024
नजारा देख बनाने लगे वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @VinoBhojak नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "आज डीडवाना में कुचामन नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेताजी की इलेक्ट्रिक कार ने जब रास्ते में धोखा दिया, तब बैलों ने जिम्मेदारी संभाली..!! टेक्नोलॉजी और नागौरी बैलों का ऐसा अनोखा जुगाड़ सिर्फ राजस्थान में" वीडियो को अब तक 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि लोग वीडियो देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.