लो कट गया... भारत में अब तक का सबसे महंगा चालान, जानिए क्या है रकम
Advertisement
trendingNow1603618

लो कट गया... भारत में अब तक का सबसे महंगा चालान, जानिए क्या है रकम

भारत के सबसे महंगे चालान जिस कार का काटा गया है वो कार भी बड़ी महंगी है. ये कार एक पोर्श कार है जिसकी कीमत बाजार में लगभग 2 करोड़ रुपए है.

प्रतीकात्मक फोटो.

अहमदाबादगुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में ट्रैफिक पुलिस ने एक कार का 9.8 लाख रुपए का चालान काट दिया.  मोटर व्हीकल एक्ट 2019 (Motor Vehicle Act 2019) लागू होने के बाद ये चालान पूरे भारत में अब तक का सबसे महंगा चालान है. गौरतलब है कि भारत का सबसे महंगे चालान जिस कार का काटा गया है वो कार भी बड़ी महंगी है. ये कार एक पोर्श कार है जिसकी कीमत बाजार में लगभग 2 करोड़ रुपए है. इस कार के मालिक का नाम किशन रसिकभाई पटेल हैं.

आपको बता दें कि जब किशन रसिकभाई पटेल की पोर्श कार का जब चालान काटा जा रहा था तब मौके पर उनके पास ना तो गाड़ी से जुड़ा एक भी पेपर नहीं था और ना ही कार पर नंबर प्लेट लगी हुई थी. ट्रैफिक पुलिस ने कार पर नंबर प्लेट और पेपर्स ना होने की वजह से चालान काटने के पोर्श कार को डिटेन कर लिया था. जानकारी के मुताबिक कार के मालिक किशन रसिकभाई पटेल ने 9.8 लाख रुपए चालान को भर के अपनी गाड़ी को छुड़ा लिया है.

Trending news