मां-बेटे की जोड़ी ने मचाया तहलका, 'नाच मेरी रानी' गाने पर डांस देखकर नोरा फतेही भी हो जाएंगी मोहित
Advertisement
trendingNow11077001

मां-बेटे की जोड़ी ने मचाया तहलका, 'नाच मेरी रानी' गाने पर डांस देखकर नोरा फतेही भी हो जाएंगी मोहित

Mother Son Dance: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां-बेटे की जोड़ी 'नाच मेरी रानी' गाने पर स्टेप-टू-स्टेप डांस कर रही है. यह वीडियो काफी जानदार है. सोशल मीडिया यूजर्स मां-बेटे की जोड़ी को भी जमकर पसंद कर रहे हैं.

social media

Mother Son Dance: सिंगर गुरू रंधावा और नोरा फतेही के गाने 'नाच मेरी रानी' पर एक मां-बेटे की जोड़ी इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रही है. मां-बेटे का डांस इतना जबरदस्त है कि इसे देखकर खुद नोरा फतेही भी मोहित हो जाएंगी. वीडियो में दोनों का जोश देखने लायक है. वीडियो में बेटा तो बेटा बल्कि मां भी जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं.

  1. मां-बेटे की जोड़ी की इंटरनेट पर मची धूम
  2. नाच मेरी रानी गाने पर किया जबरदस्त डांस
  3. गुरू रंधावा का सॉन्ग है 'नाच मेरी रानी'

मां-बेटे की जोड़ी ने मचाया धमाल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां-बेटे की जोड़ी 'नाच मेरी रानी' गाने पर स्टेप-टू-स्टेप डांस कर रही है. यह वीडियो काफी जानदार है. सोशल मीडिया यूजर्स मां-बेटे की जोड़ी को भी जमकर पसंद कर रहे हैं. वीडियो को मां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट lohi_ravi पर शेयर किया है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 'नाच मेरी रानी' गाने पर कपल ने किया इतना धमाकेदार डांस, देखकर दिल हार बैठे गुरु रंधावा

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्लैक शर्ट पहने बेटा हरे रंग की साड़ी पहने अपनी मां के साथ जबरदस्त डांस कर रहा है. साड़ी में जिस तरह का डांस मां कर रही है, उसे देखकर लोग अपना दिल हार बैठे हैं. बता दें कि इन दोनों मां-बेटे की जोड़ी ने पहले भी कई गानों डांस किया है. मां की फिटनेस देखकर आपको भी बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि साथ में डांस करने वाला युवक उनका बेटा है. देखें वीडियो- 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lohitha Ravikiran (@lohi_ravi)

नोरा फतेही का गाना मचा रहा है धूम

बता दें कि जब भी नोरा फतेही का गाना आता है सोशल मीडिया पर छा जाता है. लोग उनके गानों पर जमकर डांस वीडियो बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. हाल ही में आया उनका गाना 'नाच मेरी रानी' भी जमकर धूम मचा रहा है. इस गाने पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं और गाने के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news