मेरी बीवी-बच्‍चों को बिहार से बुलाओ- पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन में पीपल के पेड़ पर चढ़कर चिल्लाने लगा शख्‍स, डेढ़ करोड़ की मशीन से उतारा
Advertisement

मेरी बीवी-बच्‍चों को बिहार से बुलाओ- पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन में पीपल के पेड़ पर चढ़कर चिल्लाने लगा शख्‍स, डेढ़ करोड़ की मशीन से उतारा

Trending News: कभी-कभी कुछ लोग अपनी पत्नी को इतना मिस करने लग जाते हैं कि वह कुछ भी करने को तैयार हैं. कुछ ऐसा ही नजारा पुरानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जब उसने अपनी पत्नी को बुलाने के लिए जिद करने लगा.

मेरी बीवी-बच्‍चों को बिहार से बुलाओ- पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन में पीपल के पेड़ पर चढ़कर चिल्लाने लगा शख्‍स, डेढ़ करोड़ की मशीन से उतारा

Delhi Old Railway Station: कभी-कभी कुछ लोग अपनी पत्नी को इतना मिस करने लग जाते हैं कि वह कुछ भी करने को तैयार हैं. कुछ ऐसा ही नजारा पुरानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जब उसने अपनी पत्नी को बुलाने के लिए जिद करने लगा. इतना ही नहीं, उसने अपनी जिद कुछ इस तरह से पकड़ी कि खुद ही पीपल के पेड़ पर जाकर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा- "मेरी बीवी और बच्चे को बुलाओ, उन्हें लेकर दिल्ली आओ तभी मैं नीचे उतरूंगा." यह देखकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने फायर ब्रिगेड को कंप्लेन किया. इस घटना के बारे में जानकारी पुलिस को भी दी गई.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: पर्चा भरने के लिए 25000 रुपये के सिक्के लेकर पहुंच गया प्रत्‍याशी, सब रह गए हैरान

पीपल के पेड़ पर चढ़कर बीवी को बुलाने की अपील की

दिल्ली पुलिस और फायर विभाग ने उसे नीचे उतारने की कवायद शुरू कर दी. वह सिंपल तरीके से उतरने के लिए तैयार नहीं था. लगातार 4 घंटे तक मशक्कत करने के बाद उसे नीचे उतार लिया गया, लेकिन उससे पहले फायर विभाग को काफी हैवी कदम उठाना पड़ा. दरअसल, पीपल के पेड़ के ऊपर बैठे शख्स को उतारने के लिए डेढ़ करोड़ की फायर ब्रिगेड की ब्रांटो स्कॉय लिफ्ट को मंगवाना पड़ा. मशीन जैसे ही उस एरिया में आई तो आस-पास के लोग बेहद ही हैरान हो गए और सोच में पड़ गए कि आखिर क्या मामला है जिसकी वजह से इतनी महंगी मशीन मंगवानी पड़ी. 

यह भी पढ़ें: मेरी बेटी की चोट ने मुझे सिखाया सबक- आनंद महिंद्रा ने सुनाया दिल छू लेने वाला किस्सा; हर्ष गोयनका ने किया शेयर

चार घंटे तक मशक्कत के बाद नीचे उतारा

इस मशीन के जरिए बिहार के रहने वाले शख्स को दिल्ली के पुराने रेलवे स्टेशन के पास मौजूद पीपल के पेड़ से नीचे उतारा गया. फिलहाल, उससे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस को सौंप दिया गया. उसके पत्नी और बच्चे अभी भी बिहार में हैं. चार घंटे की मशक्कत के बाद जैसे ही उसे नीचे उतारा गया तो लोगों ने राहत की सांस ली. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ और लोग इस पर काफी हंस-ठहाके भी लगा रहे हैं.

Trending news