Advertisement
trendingPhotos979771
photoDetails1hindi

Surprising: घायल कर देगा इस दादी मां का ग्‍लैमरस अंदाज, 71 की उम्र में पहनती हैं टाइट ड्रेस-हाई हील

कहते हैं दिल कभी बूढ़ा नहीं होता है लेकिन कुछ लोगों का तो शरीर भी उम्र (Age) के बढ़ते असर से अनछुआ रहता है. एक दादी मां (Grand Mother) तो ऐसी हैं, जिन्‍हें देखकर हर कोई धोखा खा जाता है. अपने ग्‍लैमरस अंदाज (Glamorous style), टाइट ड्रेस (Tight Dress), फिट बॉडी (Fit Body), हाई-हील (High-Heels), परफेक्‍ट मेकअप के कारण वे किसी यंग लड़की की तरह नजर आती हैं. 71 साल की दादी मां केइको गेस्ट (Keiko Guest) अक्सर अपने वीडियो (Video) टिकटॉक पर शेयर करती रहती हैं, जो उनके लाखों फॉलोअर्स को अचंभे में डाल देते हैं. 

उम्र केवल एक संख्‍या है

1/5
उम्र केवल एक संख्‍या है

केइको साबित करती हैं कि उनकी उम्र महज एक संख्या है क्योंकि उनका रहन-सहन आज भी जवानी के दिनों की तरह है. उन्‍होंने अपनी बॉडी को भी एकदम फिट रखा हुआ है. वे आज भी हाई-हील्‍स पहनती हैं, जबकि उनकी उम्र 71 साल हो चुकी है. 

 

डांस करते हुए बनाती हैं वीडियो

2/5
डांस करते हुए बनाती हैं वीडियो

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की रहने वाली केइको के 3 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर हैं. इनके साथ वे अक्‍सर अपने ग्‍लैमरस अंदाज वाले वीडियो शेयर करती रहती हैं. वे अपने मेकओवर और डांस के वीडियो भी शेयर करती हैं. 

पहनती हैं टाइट ड्रेस

3/5
पहनती हैं टाइट ड्रेस

केइको को टाइट ड्रेस पहनना पसंद है. उनका एक वीडियो उनके मेकओवर के बारे में दिखाता है. इसमें पहले वे लाउंजवियर पहने हुए दिखती हैं और उसके बाद ग्‍लैमरस वन पीस में नजर आती हैं. इस ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

हाई-हील्‍स पहनना पसंद

4/5
हाई-हील्‍स पहनना पसंद

71 साल की उम्र में जब आमतौर पर लोगों के लिए चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है, उस उम्र में केइको हाई-हील्‍स पहनती हैं. 

एक्‍सेसरीज से भी है प्‍यार

5/5
एक्‍सेसरीज से भी है प्‍यार

इस ग्‍लैमरस दादी मां का प्‍यार केवल शानदार ड्रेसेस और हाई हील्‍स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वे ज्‍वेलरी, सनग्‍लासेस की भी शौकीन हैं. उनके ऐसे अंदाज और लुक को देखकर फॉलोअर्स उनकी असली उम्र पर भरोसा नहीं कर पाते हैं.  (सभी फोटो: द सन) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़