केइको साबित करती हैं कि उनकी उम्र महज एक संख्या है क्योंकि उनका रहन-सहन आज भी जवानी के दिनों की तरह है. उन्होंने अपनी बॉडी को भी एकदम फिट रखा हुआ है. वे आज भी हाई-हील्स पहनती हैं, जबकि उनकी उम्र 71 साल हो चुकी है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की रहने वाली केइको के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. इनके साथ वे अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज वाले वीडियो शेयर करती रहती हैं. वे अपने मेकओवर और डांस के वीडियो भी शेयर करती हैं.
केइको को टाइट ड्रेस पहनना पसंद है. उनका एक वीडियो उनके मेकओवर के बारे में दिखाता है. इसमें पहले वे लाउंजवियर पहने हुए दिखती हैं और उसके बाद ग्लैमरस वन पीस में नजर आती हैं. इस ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
71 साल की उम्र में जब आमतौर पर लोगों के लिए चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है, उस उम्र में केइको हाई-हील्स पहनती हैं.
इस ग्लैमरस दादी मां का प्यार केवल शानदार ड्रेसेस और हाई हील्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वे ज्वेलरी, सनग्लासेस की भी शौकीन हैं. उनके ऐसे अंदाज और लुक को देखकर फॉलोअर्स उनकी असली उम्र पर भरोसा नहीं कर पाते हैं. (सभी फोटो: द सन)
ट्रेन्डिंग फोटोज़