Advertisement
trendingPhotos789641
photoDetails1hindi

Weird Laws: इस देश में मोटा होना है जुर्म, जानिए दुनिया के ऐसे ही अजीबोगरीब कानून

 दुनिया में एक ऐसा शहर है जहां हर वक्त मुस्कुराना जरूरी है और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो वह गैरकानूनी माना जाता है. जानिए विदेशों के कुछ अजीबोगरीब कानून (Weird Laws In The World) के बारे में. 

बल्ब बदलने के लिए कानून

1/4
बल्ब बदलने के लिए कानून

आमतौर पर घर या ऑफिस में बल्ब बदलने का काम हम खुद ही कर लेते हैं या फिर किसी सहायक से करवा लेते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विक्टोरिया में ऐसा करना गैरकानूनी है. वहां यह काम कोई प्रशिक्षित इलेक्ट्रिशियन ही कर सकता है, जिसके पास इसका लाइसेंस (License) हो. इस कानून को न मानने पर 10 ऑस्ट्रेलियन डॉलर तक जुर्माना हो सकता है.

मोटा होना गैरकानूनी

2/4
मोटा होना गैरकानूनी

जापान (Japan) में मोटा होना गैरकानूनी है, 2009 में बने एक कानून के मुताबिक, यहां पुरुषों व महिलाओं की कमर का अधिकतम आकार निश्चित कर दिया गया है. कानून के अनुसार, जापान में 40 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों की कमर 31 इंच और महिलाओं की 35 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इससे ज्यादा होना गैरकानूनी माना जाता है.

संसद में मौत गैरकानूनी

3/4
संसद में मौत गैरकानूनी

इंग्लैंड (England) में कानून है कि यहां संसद में किसी की मौत नहीं हो सकती. 2007 में इसे यूके (UK) का सबसे बेतुका कानून करार दिया गया था. लोगों ने कहा था कि इस कानून का कोई आधार नहीं है. हालांकि ये भी कहा गया था कि इस कानून के बारे में कहीं लिखित व्याख्या नहीं है.

गाड़ी में पेट्रोल के लिए कानून

4/4
गाड़ी में पेट्रोल के लिए कानून

अगर आप जर्मनी (Germany) में हैं तो आपकी गाड़ी में पेट्रोल कभी खत्म नहीं होना चाहिए. यहां गाड़ी को खींचने के साथ-साथ पैदल चलना भी गैरकानूनी माना गया है. माना जाता है कि इससे दूसरे ड्राइवर्स का ध्यान भटकता है और दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है. इसके लिए 65 पाउंड (करीब 6 हजार रुपये) का जुर्माना लगाया जा सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़