Advertisement
trendingPhotos2383882
photoDetails1hindi

लेफ्ट हैंड से लिखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! आपके अंदर मौजूद है ये रेयर क्वॉलिटी

Left Handers को लोग अक्सर खराब मानते है. मगर ऐसी कई जानीमानी हस्तियां हैं, जो कि अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करती है.  आइए जानते हैं Left Handers के जीनियस दिमाग के बारे में कुछ मजेदार तथ्य

1/6

बचपन में जब बच्चा बाएं हाथ से लिखने की कोशिश करता है तो सभी उसको दाएं हाथ से लिखने की प्रेक्टिस कराने लगते हैं. मगर क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन, नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुल्कर जैसी जानीमानी हस्तियां Left Handers हैं. आज जानेंगे Left Handers के Personality Traits के बारे में.

2/6

हमारी जनसंख्या की 10 प्रतीशत आबादी लेफ्ट हैंड का ही ज्यादा इस्तेमाल करती है. हम लोग इन लोगों को अक्सर Left Handers, लेफ्टीज के नामों से बुलाते हैं. नामीग्रामी हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, जैसे दिग्गज लोग Left Handers हैं.

 

डरपोक

3/6
डरपोक

एक रीसर्च के हिसाब से लैफ्टी लोगों का बायां दिमाग ज्यादा अक्टिव होता है. इसलिए वे ज्याद डरपोक होते हैं. मगर ये लोग गणित में काफी तेज होते हैं.

 

संगीत और खेल में मास्टर

4/6
संगीत और खेल में मास्टर

बाएं हाथ से काम करने वालें लोगों के अंदर संगीत की अच्छी समझ और पकड़ होती है. वहीं बाएं हाथ का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोग टेनिस, बॉक्सिंग जैसे खेलों में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

बैस्ट कैंसर का खतरा

5/6
 बैस्ट कैंसर का खतरा

जो महिलाएं अपने बाएं हाथ का ज्यादा प्रयोग करती हैं. उनमें मेनोपॉज के पहले ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. उनमें हार्मोंस को लेकर भी कई बदलाव देखे जाते हैं. 

Disclaimer

6/6
Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़