साउथ अफ्रीका (South Africa) के क्रुगर नेशनल पार्क (Cruger National Park) में एक फोटोग्राफर ने हैरान करने वाली तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की हैं. इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे एक 1200 किलो वजनी मगरमच्छ (Crocodile) ने एक छोटे मगरमच्छ को अपना शिकार बना लिया.
साउथ अफ्रीका (South Africa) के क्रुगर नेशनल पार्क (Cruger National Park) में एक फोटोग्राफर ने हैरान करने वाली तस्वीरें अपने कैमरा में कैद की हैं. इस तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे एक 1200 किलो वजनी मगरमच्छ ने एक छोटे मगरमच्छ को अपना शिकार बना लिया.
नीदरलैंड्स (Netherlands) के 69 साल के फोटोग्राफर जैन बटरने ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया है. दैत्यकार मगरमच्छ अपने दांत छोटे मगरमच्छ के शरीर में गड़ाता है और उसे पूरा निगल जाता है.
इन तस्वीरों को क्लिक करने वाले फोटोग्राफर जैन बटरने ने कहा कि जब उन्होंने एक विशालकाय मगरमच्छ को एक छोटे मगरमच्छ को निगलते देखा तो वे हैरान रह गए. उन्होंने ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा था. बटरने ने आगे कहा कि अपने शिकार को निगलकर मगरमच्छ वहां से आराम से तैर कर निकल गया था.
मगरमच्छ (Crocodile) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral Photos) हो रही हैं. चूंकि ऐसा कभी देखा नहीं जाता कि मगरमच्छ अपनी ही प्रजाति का शिकार कर अपनी भूख को शांत करे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़