इस खूबसूरत वीडियो को वकील और पर्यावरण कार्यकर्ता अफरोज शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस दौरान सड़कों पर कुछ ऐसे जानवर भी दिखाई दे रहे हैं, जिनकी कभी किसी से कल्पना नहीं की होगी. सोशल मीडिया पर मुंबई की मीठी नदी के किनारे दौड़ते हिरणों का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस खूबसूरत वीडियो को वकील और पर्यावरण कार्यकर्ता अफरोज शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'लॉकडाउन का यह सबसे पॉजिटिव प्रभाव है. यह शहर मुंबई के बीच में है. हमारी मीठी नदी की सफाई बहुत पहले ही शुरू हो गई थी. प्रकृति को अकेला छोड़ दो. ये एक बार फिर से जिंदा हो गई है.'
ये भी पढ़ें: इस देश में खुला ‘गोल्ड’ से बना दुनिया का पहला होटल, जानें क्या है ठहरने का रेट
इस वीडियो को ट्विटर पर 2 जुलाई को शेयर किया गया था. इस वीडियो को अबतक 22 हजार के करीब व्यूज मिल गए हैं. जबकि रिट्वीट्स और कमेंट्स का सिलसिला जारी है.
Positive effects of lockdown.
Location - Mumbai city - Near River Mithi Starting point.
Date /time - 2nd July evening .
This is right in the heart of the mumbai city.
Our cleanup of River Mithi started at this very spot.
Leave mother nature alone.
Mother nature revives. pic.twitter.com/SDS2RvdcWI
— Afroz shah (@AfrozShah1) July 3, 2020
सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन-
इस वीडियो को लेकर एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने लिखा- शानदार, यह अद्भुत है. पॉजिटिविटी की जरूरत है. एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या शानदार नजारा है. वहीं तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने नदी किनारे इस व्यू को खूबसूरत बताया है.