Pink Diamond: इस देश में बिका सबसे दुर्लभ और गुलाबी हीरा, कीमत इतनी लगी कि चौंक जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11396002

Pink Diamond: इस देश में बिका सबसे दुर्लभ और गुलाबी हीरा, कीमत इतनी लगी कि चौंक जाएंगे आप

Diamond Bid: हांगकांग के सूथबे की तरफ से इस हीरे को नीलाम किया गया. नीलामी में बिकने वाले इस हीरे ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नीलामी में प्रति कैरेट सबसे अधिक कीमत का विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया.

Pink Diamond: इस देश में बिका सबसे दुर्लभ और गुलाबी हीरा, कीमत इतनी लगी कि चौंक जाएंगे आप

Auction of Rare Pink Diamond: कई बार हीरे की कीमत या नीलामी लोगों को चौंका देती है. लेकिन सोचिए कोई दुर्लभ हीरा गुलाबी कलर का हो तो शायद यह चौंकाने वाली बात होगी. ऐसा एक मामला सामने आया है जहां एक हीरे की नीलामी हुई तो उसकी कीमत देखकर सब हैरान रह गए. क्योंकि इस हीरे ने नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया.

रंगीन हीरों में सबसे दुर्लभ और मूल्यवान
दरअसल, यह घटना हांगकांग की है. एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह गुलाबी हीरा रंगीन हीरों में सबसे दुर्लभ और मूल्यवान है. भारीतय करेंसी में इसकी कीमत 413 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. हांगकांग के सूथबे की तरफ से इस हीरे को नीलाम किया गया. नीलामी में बिकने वाले इस हीरे ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नीलामी में प्रति कैरेट सबसे अधिक कीमत का विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया.

प्रति कैरेट 52 लाख डॉलर की कमाई
नीलाम किए गए 11.15 कैरेट के विलियमसन पिंक स्टार ने प्रति कैरेट 52 लाख डॉलर की कमाई की जो 2015 में नीलाम हुए नीले हीरे के पिछले रिकॉर्ड 40 लाख डॉलर प्रति कैरेट से अधिक थी. सूथबे ने बताया कि खरीदार संयुक्त राज्य अमेरिका में एक निजी संग्रहकर्ता है. असल में विलियमसन पिंक स्टार का नाम दो पौराणिक गुलाबी हीरों से लिया गया है.

यह भी बताया जा रहा है कि इनमें पहला 23.60 कैरेट का विलियमसन हीरा है जो 1947 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को शादी में तोहफे के रूप में मिला था, जबकि दूसरा 59.60 कैरेट का पिंक स्टार हीरा है जो 2017 में नीलामी में रिकॉर्ड 7.12 करोड़ डॉलर में बिका था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news