Trending Photos
नई दिल्ली: Viral News: मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यासाची (Fashion Designer Sabyasachi) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ज्यादातर बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेसेस सब्यासाची के लहंगे (Sabyasachi Lehenga) और साड़ी (Sabyasachi Saree) में नजर आती हैं. हर लड़की किसी न किसी दिन खुद को सब्यासाची के ट्रेंड में देखना चाहती है लेकिन उसके कलेक्शन की कीमत सबको यह मौका नहीं देती है. हाल ही में सब्यासाची ने ग्लोबल ब्रांड H&M के साथ अपना नया साड़ी कलेक्शन लॉन्च किया है. लेकिन इस साड़ी की कीमत (Sabyasachi Saree Price) ने कलेक्शन को ट्रेंडिंग न्यूज (Trending News) बना दिया है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों फैशन (Fashion) को लेकर गजब बहस छिड़ी हुई है. सबके पसंदीदा फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी (Fashion Designer Sabyasachi Mukherjee) ने ग्लोबल ब्रांड H&M के साथ अपना नया साड़ी कलेक्शन लॉन्च कर हर किसी को चौंका दिया है. सब्यासाची ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर साड़ी की फोटो शेयर कर उसकी कीमत भी बताई है, जिसे जानकर लोगों के होश उड़ गए हैं.
सब्यासाची मुखर्जी ने एक बहुत सिंपल साड़ी (Sabyasachi Saree) की फोटो (Viral Photo) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. फैशन डिजाइनर ने इस साड़ी की कीमत 9999 रुपये बताई है. इसके साथ ब्लाउज की जगह उन्हीं के लोगो वाली टी शर्ट है और साथ में एक बेल्ट भी. टीशर्ट व अन्य एक्सेसरीज की कीमत अलग से है. ऐसा करते ही सब्यासाची ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. कई लोगों का कहना है कि उनकी दादी ऐसी ही साड़ी सिर्फ 200 रुपये में खरीदती हैं.
I'm pretty sure my grandmother had a very similar saree in 1970s which didn't cost her a kidney pic.twitter.com/RWphJoNHGw
— agila ulaga powerstar (@currdfriedrice) August 10, 2021
सब्यसाची के इस नए कलेक्शन के जवाब में एक ट्वीट बहुत वायरल (Viral Tweet) हो रहा है. यूजर का लिखना है कि उनकी दादी के पास ऐसी साड़ी 1970 में थी और उसे पहनने के लिए उन्हें अपनी किडनी नहीं बेचनी पड़ी थी यानी वो साड़ी इतनी महंगी नहीं थी.