Trending: Sabyasachi ने लॉन्च किया नया साड़ी कलेक्शन, लोगों ने Social Media पर किया गजब Troll
Advertisement
trendingNow1964509

Trending: Sabyasachi ने लॉन्च किया नया साड़ी कलेक्शन, लोगों ने Social Media पर किया गजब Troll

मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची (Fashion Designer Sabyasachi) ने 9999 रुपये की एक साड़ी (Sabyasachi Saree Price) लॉन्च की है. इस साड़ी कलेक्शन के लॉन्च होते ही वे सोशल मीडिया (Social Media) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. पढ़िए इस खबर के ट्रेंड (Trending News) होने की वजह.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: Viral News: मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यासाची (Fashion Designer Sabyasachi) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ज्यादातर बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेसेस सब्यासाची के लहंगे (Sabyasachi Lehenga) और साड़ी (Sabyasachi Saree) में नजर आती हैं. हर लड़की किसी न किसी दिन खुद को सब्यासाची के ट्रेंड में देखना चाहती है लेकिन उसके कलेक्शन की कीमत सबको यह मौका नहीं देती है. हाल ही में सब्यासाची ने ग्लोबल ब्रांड H&M के साथ अपना नया साड़ी कलेक्शन लॉन्च किया है. लेकिन इस साड़ी की कीमत (Sabyasachi Saree Price) ने कलेक्शन को ट्रेंडिंग न्यूज (Trending News) बना दिया है.

  1. सब्यासाची ने लॉन्च की खास साड़ी
  2. हजारों में रखी है इसकी कीमत
  3. लोगों को याद आईं अपनी दादी

ट्रेंड में है सब्यासाची की साड़ी

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों फैशन (Fashion) को लेकर गजब बहस छिड़ी हुई है. सबके पसंदीदा फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी (Fashion Designer Sabyasachi Mukherjee) ने ग्लोबल ब्रांड H&M के साथ अपना नया साड़ी कलेक्शन लॉन्च कर हर किसी को चौंका दिया है. सब्यासाची ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर साड़ी की फोटो शेयर कर उसकी कीमत भी बताई है, जिसे जानकर लोगों के होश उड़ गए हैं.

हजारों में मिल रही है इतनी सस्ती साड़ी

सब्यासाची मुखर्जी ने एक बहुत सिंपल साड़ी (Sabyasachi Saree) की फोटो (Viral Photo) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. फैशन डिजाइनर ने इस साड़ी की कीमत 9999 रुपये बताई है. इसके साथ ब्लाउज की जगह उन्हीं के लोगो वाली टी शर्ट है और साथ में एक बेल्ट भी. टीशर्ट व अन्य एक्सेसरीज की कीमत अलग से है. ऐसा करते ही सब्यासाची ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. कई लोगों का कहना है कि उनकी दादी ऐसी ही साड़ी सिर्फ 200 रुपये में खरीदती हैं.

दादी ने नहीं बेची अपनी किडनी

सब्यसाची के इस नए कलेक्शन के जवाब में एक ट्वीट बहुत वायरल (Viral Tweet) हो रहा है. यूजर का लिखना है कि उनकी दादी के पास ऐसी साड़ी 1970 में थी और उसे पहनने के लिए उन्हें अपनी किडनी नहीं बेचनी पड़ी थी यानी वो साड़ी इतनी महंगी नहीं थी.

ऐसी ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news