Wedding Video: घोड़ी के बजाय इस पर चढ़कर पहुंचा गांव वाला दूल्हा, डांस करके बेहाल हुए लड़के
Advertisement
trendingNow1962208

Wedding Video: घोड़ी के बजाय इस पर चढ़कर पहुंचा गांव वाला दूल्हा, डांस करके बेहाल हुए लड़के

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दूल्हे का वीडियो (Groom Video) खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा दोस्त के कंधे पर सवार होकर शादी के मंडप तक पहुंच रहा है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) की धूम वाकई देखने लायक होती है. लॉकडाउन (Lockdown Wedding) में ज्यादा शादियां अटेंड न कर पाने के कारण लोग शादियों का सारा मजा इन वेडिंग वीडियो (Wedding Video) से ही उठा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दूल्हे (Groom Video) का मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हुआ है. उस वीडियो (Viral Video) को देखकर अपनी हंसी रोक पाना आसान नहीं होगा.

  1. इंस्टाग्राम पर छाया दूल्हे का वीडियो
  2. सबसे अनोखी है यह बारात
  3. दोस्त के कंधे पर सवार है दूल्हा

दूल्हे की निकली अनोखी बारात

आमतौर पर भारतीय शादियों (Indian Weddings) में दूल्हे घोड़ी पर सवार होकर शादी के वेन्यू तक पहुंचते हैं. जिन लोगों को घोड़ी से डर लगता है, वे कार से आ जाते हैं. वहीं, शादी को रॉयल टच देने के लिए कुछ दूल्हे हाथी या ऊंट की सवारी भी कर लेते हैं. लेकिन अब तक शायद आपने किसी ऐसे दूल्हे को नहीं देखा होगा, जो इन सब सवारियों के बजाय दोस्त के कंधों पर बैठकर मंडप तक पहुंचे (Barat Video).

झूमकर नाचे गांव के बच्चे

वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में नजर आ रहा दूल्हा गांव का बताया जा रहा है. अपनी बारात में यह शख्स एक दोस्त के कंधे पर सवार है. दूल्हा काफी शांत नजर आ रहा है. उसके चेहरे पर शादी वाला उत्साह भी नजर नहीं आ रहा है. इंस्टाग्राम रील्स पर इस वीडियो (Instagram Reels Video) को निरंजन महापात्रा ने शेयर किया है. बारात के नाम पर दूल्हे के आगे गांव के ही कुछ बच्चे झूमते हुए जा रहे हैं. उनकी खुशी देखने लायक है.

यह भी पढ़ें- मस्ती के मूड में आए दोस्त, हल्दी की रस्म में दूल्हे को पहचानना हुआ मुश्किल

इस वीडियो (Viral Video) को अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो (Funny Video) पर हर कोई फनी रिएक्शन दे रहा है.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news