Trending Photos
Legal Action: हजारों अमेरिकी माता-पिता मिलकर सोशल मीडिया ऐप TikTok पर मुकदमा कर रहे हैं. उनका आरोप है कि ये ऐप बच्चों के लिए हानिकारक है और इसे "डिजिटल जमाने का नया तंबाकू" कहा जा सकता है. उनका दावा है कि ये ऐप बच्चों को मानसिक रूप से नुकसान पहुंचा रहा है. ये मुकदमा वकीलों के एक ग्रुप की मदद से किया जा रहा है और तेजी से वायरल रहा है. कई माता-पिता इस ऐप के चीनी मालिकों से जवाबदेही मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये ऐप बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डाल रहा है. कनेक्टिकट की रहने वाली सिंगल पैरेंट मां ब्रिटनी एडवर्ड्स ने अपनी 12 वर्षीय बेटी की टिकटॉक पोस्ट पर चिंता जताई.
हमारे बच्चों को बर्बाद कर रहा TikTok ऐप
ब्रिटनी की बेटी ने खुद को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी. इस पोस्ट से उन्हें लगा कि टिकटॉक एक नशे की तरह है, जो बच्चों को मानसिक रूप से नुकसान पहुंचा रहा है. इसलिए, उन्होंने TikTok पर मुकदमा दायर किया. टिकटॉक के खिलाफ मुकदमा करने वाले बता रहे हैं कि इस ऐप ने जुलाई 2023 में एक गलत नियम बनाया. इस वजह से माता-पिता अपने बच्चों को इस ऐप से होने वाले नुकसान के लिए एक साल से ज्यादा वक्त बाद भी केस नहीं कर पा रहे हैं. ClaimsHero के संस्थापक केल्विन गुड का कहना है कि ये बहुत जरूरी है कि माता-पिता इस ऐप को जिम्मेदार ठहराएं, क्योंकि बच्चों को इसका बहुत बुरा असर हो रहा है.
पांच हजार से ज्यादा पैरेंट्स ने की कानूनी कार्रवाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक संस्था ने जांच में पाया कि टिकटॉक ऐप पर क्या दिखाया जाता है, इसे चुनने वाला सिस्टम गलत काम कर रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये सिस्टम बच्चों को ऐसे वीडियो दिखाता है जो उनके लिए खतरनाक हो सकते हैं, जैसे खुद को नुकसान पहुंचाने के बारे में बताने वाले वीडियो. एक मनोवैज्ञानिक का कहना है कि टिकटॉक का ये सिस्टम ऐसा बना है कि जो वीडियो बच्चों को पसंद आते हैं, उन्हें बार-बार दिखाया जाता है. इससे बच्चों को ये वीडियो देखने की आदत लग सकती है, जो उनके लिए अच्छा नहीं है.