Unique Love Story: पहली नजर में प्यार-फिर किया इजहार, 'देसी छोरे' को फिल्मी अंदाज में दिल दे बैठी 'विदेशी मैम'
Foreign Girl Love Story: यूट्यूब पर अपनी ट्रेवेल ब्लॉगिंग के लिए फेमस ईशान को देखकर पोलैंड की एक लड़की अपना दिल दे बैठी. पहली नजर का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी कर ली. ईशान और वेरोनिका की यह लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी जैसी दिखाई देती है.
Trending Photos

Foreign Girl love at first site: 'देसी छोरा, विदेशी मैम' इस हेडलाइन के साथ आपने कई लव स्टोरीज पढ़ी होगी लेकिन आज हम जिस लव स्टोरी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वह बेहद यूनिक है. मान लीजिए कि आप सड़क पर किसी जगह खड़े हैं और एक लड़की आपको देखते ही अपना दिल दे बैठती है. अक्सर ऐसा फिल्मों में होता है लेकिन एक प्रेमी जोड़ा ऐसा भी है जिसके साथ यह रियल लाइफ में हुआ है. ये लव स्टोरी है ईशान और वेरोनिका की. आपको बता दें कि ईशान पेशे से एक ब्लॉगर हैं जो ट्रेवल ब्लॉग बनाते हैं. अपनी इंटर्नशिप के दौरान ईशान ने पोलैंड जाने का तय किया जहां उनकी इंटर्नशिप होनी थी.