Advertisement
trendingPhotos2371762
photoDetails1hindi

हरियाली तीज के शुभ अवसर पर बढ़ जाएगी रौनक, ये मेहंदी डिजाईन्स आपकी खुशियों में लगा देंगे चार चांद

  हरीयाली तीज पर मेहंदी का विशेष महत्व है. यह महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा है, जो सौभाग्य, खुशहाली और प्रेम का प्रतीक मानी जाती है. मेहंदी के सुंदर डिज़ाइन इस पर्व की रौनक को बढ़ाते हैं. आइये आपको कुछ ऐसी ही डिजाइनों के बारे में बताते हैं.  

मोर का डिज़ाइन

1/5
मोर का डिज़ाइन

 

मोर के डिज़ाइन में मोर की सुंदर आकृति और विस्तृत पंख शामिल होते हैं. यह डिज़ाइन बहुत ही जटिल और आकर्षक होता है.

 

फूलों का डिज़ाइन

2/5
फूलों का डिज़ाइन

फूलों के पैटर्न हमेशा से मेहंदी में सबसे लोकप्रिय रहे हैं. ये आमतौर पर विभिन्न प्रकार के फूल, पत्तियां और बेलों का मिश्रण होते हैं जो हाथ और कलाई को सुंदरता से ढकते हैं.

 

बेलबूटे का डिज़ाइन

3/5
 बेलबूटे का डिज़ाइन

 

 

पैसली डिज़ाइन में आंसू की आकार की आकृतियां होती हैं, जिनमें बारीक आंतरिक पैटर्न होते हैं. यह डिज़ाइन हाथों को पूरी तरह से ढकता है.

 

अरबी डिज़ाइन

4/5
 अरबी डिज़ाइन

 

अरबी मेहंदी डिज़ाइन में बड़े फूलों के पैटर्न और खाली स्थान होते हैं. यह डिज़ाइन सरल और आकर्षक होता है.

 

कंगन का डिज़ाइन

5/5
कंगन का डिज़ाइन

 

कंगन डिज़ाइन मेहंदी में कंगन या चूड़ियों जैसा लुक देता है. इसमें चेन, डॉट्स और नाजुक पैटर्न होते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़