उत्तर प्रदेश रोडवेज की 510 शटल बसों का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज कराने के लिए परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार (28 फरवरी) को हरी झंडी दिखाकर एक साथ इन बसों को रवाना किया.
Trending Photos
प्रयागराज: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने 510 बसों के लंबे काफिले के साथ गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में शामिल होने की तैयारी में है. उत्तर प्रदेश रोडवेज की 510 शटल बसों का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज कराने के लिए परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने गुरुवार (28 फरवरी) को झंडी दिखाकर एक साथ इन बसों को रवाना किया. बसों के बीच की दूरी 10-10 मीटर रखी गई है. विश्व में यह पहली बार है जब 510 बसें एक साथ एक ही रूट पर निकली हैं.
The "Longest Parade of Buses", organized today in Prayagraj, under the Guinness World Records attempt gets a flag off by the Principal Secretary of Transportation department, Mrs. Aradhna Shukla. #Kumbh2019 pic.twitter.com/ezVs70xdJw
— Kumbh (@PrayagrajKumbh) February 28, 2019
विश्व की सबसे बड़ी बस श्रृंखला एक साथ चलकर सबसे अधिक दूरी तय करेगी. बसों की नौ किमी. लंबी लाइन है, जो 12 किलोमीटर की दूरी एक साथ तय करेंगी. नेशनल हाइवे-19 पर सहसों से नवाबगंज तक 8.7 किमी. की दूरी तक बसें खड़ी रहीं. परिवहन निगम की यह बसें कुंभ मेले के लिए विशेष तौर पर चलाई जा रही हैं. भगवा रंग की इन बसों के परिचालकों को भी प्रशिक्षण दिया गया है.
गिनीज बुक में विश्व रिकार्ड दर्ज कराने हेतु रोडवेज की 510 बसों का एक साथ एक रूट पर हुआ संचालन l
प्रमुख सचिव परिवहन श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने झंडी दिखाकर किया रवाना@UPGovt @InfoDeptUP @PrayagrajKumbh @kumbhMelaPolUP pic.twitter.com/CQmFUzSFGh— Information Department, Prayagraj (@Info_Prayagraj) February 28, 2019
ट्विटर पर कुंभ के ऑफिशल पेज से एक विडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें बसों का काफिला सड़क से निकल रहा है.