Trending Photos
Bride Groom Video : शादियों (Indian Marriage) के दौर में सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे-ऐसे वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहे हैं, जिसमें दूल्हा और दुल्हन अलग-अलग तरह के एक्सप्रेशंस या हरकत कर रहे हैं. ऐसे मौके पर कपल नए-नए तरह के पैंतरे अपना कर लोगों के दिलों में लंबे समय के लिए छाप छोड़ना चाहते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा करना उनपर ही भारी पड़ जाता है.
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल जा रही होती है तो बीच में पड़ने वाले नदी को पार कराने के लिए दूल्हा उसे अपने कंधे पर उठा लेता है. वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन जब नदी के पास पहुंचती है तो आगे बढ़ने से डरने लगती है. इस पर वहां मौजूद दूल्हा तुरंत उसे अपने कंधे पर लेकर नदी पार करने लग जाता है. इस वीडियो में सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे....7 वचन निभाने का वादा ऐसे ही थोड़े किया है...प्रमाण देख लीजिए.....#किशनगंज में सिंघीमारी कनकई नदी के पलसा घाट का नजारा...बाढ़ में दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को कंधे पर लेकर नदी पार कर रहा है....#bihari #marriage pic.twitter.com/woI3exCRM7
— Anamika amber'ainaa' انامیکا عنبر اوجھا۔ (@AnamikaamberA) June 29, 2021
बताते चले कि यह वीडियो बिहार के किशनगंज में दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सिंघीमारी कनकई नदी के पलसा घाट का है. अपनी नई नवेली दुल्हन को जैसे ही दूल्हा कंधे पर उठाता है तो वहां मौजूद बाराती लोग खूब चिल्लाने लग जाते हैं. उन्हीं में से किसी ने इस दृश्य को अपने कैमरे पर कैप्चर कर लिया. जिसके बाद देशभर में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.