Trending Photos
नई दिल्ली: बर्फ देखने का शौक आमतौर पर सभी को होता है. इसके लिए लोग ठंडी और बर्फबारी वाली जगहों (Snowfall) पर जाकर अपना शौक भी पूरा करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी घर के अंदर ही बर्फ को जमते हुए देखा है? शायद आपका जवाब होगा, नहीं. लेकिन दुनिया में अब ऐसा भी हो रहा है. दरअसल, अमेरिका (America) में इन दिनों अब तक की सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. बर्फबारी (Ice Storm) ने वहां अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहां घरों के अंदर भी बर्फीले नजारे (Frozen Snow) देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिका (America) में ठंड के ऐसे हालात शायद पहली बार बन रहे हैं. सबसे ज्यादा खराब हाल टेक्सास (Texas) शहर के हैं. वहां भयंकर ठंड पड़ रही है. लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से टेक्सास में अब सिर्फ 2.7 मिलियन घरों में ही बिजली बची हुई है. माना जा रहा है कि शायद वहां कोई बड़ा तूफान (Ice Storm) आने वाला है. ठंड और बर्फ (Frozen Snow) की वजह से बिजली के तार खराब हो चुके हैं.
वहां के अधिकारियों के अनुसार, राज्य ने अपनी गैस बनाने की क्षमता का 40% हिस्सा खो दिया है, जिसमें प्राकृतिक गैस कुओं और पाइपलाइन के साथ-साथ हवा के टरबाइन (Turbine) भी जमने की वजह से बंद हो गए हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों टेक्सास के बर्फीले नजारे देखने को मिल रहे हैं. लोगों ने ऐसे कई वीडियो (Video) और फोटो शेयर किए हैं, जिनमें घरों के अंदर पंखे, नल और पीने के पानी तक में बर्फ जम (Frozen Snow) चुकी है. लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें- कर्ज नहीं भर पाए तो अंडरवियर तक होगा नीलाम, यहां पर लागू हुआ कानून
बर्फीले क्षेत्रों में लोग आइस स्केटिंग (Ice Skating) करने में माहिर होते हैं. स्थानीय निवासियों के इसी शौक को ध्यान में रखते हुए यहां की सड़कों को बर्फ रिंक (Ice Rink) में बदल दिया गया है ताकि लोग आइस स्केटिंग (Ice Skating) कर सकें. कुछ लोग अंधेरे से लड़ने के लिए घरों का फर्नीचर (Furniture) जलाकर काम चला रहे हैं.