Video: बेटे को पुलिस के सामने पीटने लगी मां, बीच सड़क पर बहू को मारे झापड़; देखती रह गई भीड़
Advertisement
trendingNow11696539

Video: बेटे को पुलिस के सामने पीटने लगी मां, बीच सड़क पर बहू को मारे झापड़; देखती रह गई भीड़

Mother Beats Son On Raod: एक महिला को बाइक के पीछे भागते और अपने बेटे का नाम पुकारते हुए देखा जा सकता है. बाद में, वह उनके पास पहुंचती है और पुलिस के सामने हेलमेट नहीं पहनने के लिए उस व्यक्ति की पिटाई करती है. 

 

Video: बेटे को पुलिस के सामने पीटने लगी मां, बीच सड़क पर बहू को मारे झापड़; देखती रह गई भीड़

Mother Beating Up Son Video: मदर्स डे पर एक देसी मां ने अपने बेटे और बहू को हेलमेट न पहनने पर बीच सड़क पर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो अपने बच्चों की भलाई के लिए एक मां के प्यार के तौर पर पिटाई करते देखा जा सकता है. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सलाम है ऐसी मां को जो हेलमेट न पहनने पर अपने बेटे को बीच सड़क पर पीटती है." वीडियो में एक भीड़ भरी सड़क दिखाई दे रही है जिसमें पुलिसकर्मी हेलमेट की जांच कर रहे हैं. इसी दौरान एक शख्स को अपनी पत्नी के साथ बाइक पर पुलिस की ओर आते देखा जा सकता है.

मां ने बेटे-बहू को लगाई जमकर डांट

कुछ सेकंड बाद, एक महिला को बाइक के पीछे भागते और अपने बेटे का नाम पुकारते हुए देखा जा सकता है. बाद में, वह उनके पास पहुंचती है और पुलिस के सामने हेलमेट नहीं पहनने के लिए उस व्यक्ति की पिटाई करती है. मां का देसी अवतार देख पुलिस वाले भी दंग रह गए. बाद में युवक और उसकी पत्नी दोनों ने हेलमेट पहना और अपनी बाइक की सवारी फिर से शुरू कर दी, जबकि महिला अपने घर वापस चली गई. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 67 हजार से अधिक बार देखा गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर फैन्स और फॉलोअर्स के ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं.

 

 

वीडियो देखने के बाद लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कई सारे लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "मां सबसे अच्छी होती हैं." वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "यह एक बेहतरीन इशारा है, आशा है कि यह कई लोगों को प्रेरित करेगा." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "बहुत ही सराहनीय काम." हालांकि, कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा कि शायद यह वीडियो फर्जी है, लेकिन नेक मकसद के लिए बनाया गया है. लोगों को हेलमेट पहनने का संदेश देने का अच्छा तरीका है. 

 

Trending news