बता दें इस प्रजाती के सांप दक्षिण पूर्वी एशिया के वर्षा वनों में पाए जाते हैं और ये एक डाल से दूसरी डाल पर छलांग लगाकर अपना शिकार करते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः वैसे तो आपने कई प्रजाती के सांपों को देखा होगा, जो जमीन पर रहकर शिकार करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी उड़ने वाले सांपों को देखा है. जी हां, ये सांप की एक अलग ही प्रजाती है, जो हवा में उड़कर शिकार करते हैं. हालांकि, यह अधिक जहरीले नहीं होते, लेकिन शिकार के मामले में किंग कोबरा से भी आगे हैं. अपने शिकार पर नजर गड़ा कर ये हवा में उड़कर उनका शिकार करते हैं. बता दें वैज्ञानिकों में अभी तक इन सांपों को लेकर रहस्य बना हुआ था, लेकिन कुछ समय पहले ही वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाया कि आखिर ये हवा में कैसे खुद के शरीर को रोक लेते हैं. बिना पंख के हवा में उड़ने की खासियत ही इन्हें सबसे अलग बनाती है.
VIDEO: बीयर के चक्कर में सांप ने कैन में फंसा लिया सिर! महिला ने बचाने की कोशिश की तो...
बता दें इस प्रजाती के सांप दक्षिण पूर्वी एशिया के वर्षा वनों में पाए जाते हैं और ये एक डाल से दूसरी डाल पर छलांग लगाकर अपना शिकार करते हैं. जब ये सांप हवा में होते हैं तो स्थिरता के लिए अपने शरीर का आकार बदल लेते हैं, जिससे ये हवा में अधिक देर तक स्थिर रह पाते हैं. बता दें उड़ने वाले सांपों की पांच प्रजातियां होती हैं, जो क्रिसोपेलिया जाति के होते हैं. ये पहले ही शिकार को देख लेते हैं और फिर ऊंचे पेड़ों की डालों से निचली डालों पर छलांग लगाते हैं. इस दौरान ये शरीर का आकार बदलते रहते हैं और हवा के हिसाब से इसे हल्का कर लेते हैं. जिससे यह हवा में बने रहते हैं. हम आपको इंडोनेशिया के जंगल के साप का वीडियो दिखा रहें है जिसे देखकर भी दंग रह जाएंगे.
पहली बार दिखा तीन आंखों वाला सांप, तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे Wow
आमतौर पर श्रीलंका के मध्यम जलवायु वाले इलाकों में पाया जाने वाला यह सांप भारत में पहली बार आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के पर्वतीय धर्मस्थल तिरुमाला से 25 किलोमीटर दूर घने वनक्षेत्र चालमा में दिखाई दिया था, जिसके बाद हाल ही में यह छत्तीसगढ़ में भी देखा गया था. जिसे एक फूल की दुकान से नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी ने रेस्क्यू कराया था. सांप जीव जन्तु की प्रजाति में एक ऐसा जीव है जिसके बारे में लोग हमेंशा ही कुछ न कुछ जानना चाहते हैं और हमे अक्सर ही सांपों से संबंधित अनोखे विडियो देखने को मिलते हैं.