Germany के Prince Ernst August ने सिर्फ 1 यूरो में बेचा महल, दूसरे देश के Lodge में रहने को मजबूर पिता
Advertisement
trendingNow1852669

Germany के Prince Ernst August ने सिर्फ 1 यूरो में बेचा महल, दूसरे देश के Lodge में रहने को मजबूर पिता

आपने राजाओं की बर्बादी की कई कहानियां सुनी होंगी. जर्मनी के हनोवर के राजा अर्नस्ट ऑगस्ट (German King Ernst August) के बेटे ने उनका पुश्तैनी महल मात्र 1 यूरो यानी 87 रुपये में सरकार को बेच दिया है. इस वजह से राजा अर्नस्ट ऑगस्ट किराए पर रहने को मजबूर है.

फोटो साभार: Wikipedia

नई दिल्ली: Viral News: यह सच है कि किसी का भी वक्त कभी भी पलट सकता है. राजा कभी भी रंक बन सकता है और रंक कभी भी राजा.. अब तक आपने फिल्मों में ही राजाओं की बर्बादी की कहानी देखी होगी लेकिन हाल ही में जर्मनी (Germany) में एक ऐसा वाकया हुआ है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. जर्मनी के हनोवर शहर (Hanover In Germany) के राजा अर्नस्ट ऑगस्ट (Ernst August) की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है.

  1. किराए पर रहने को मजबूर है जर्मनी का राजा
  2. बेटे ने बेच दिया 135 कमरों का महल
  3. राजा अर्नस्ट ऑगस्ट ने बेटे पर किया कोर्ट केस

तबाह हो गई जर्मनी के राजा की जिंदगी

रोटी, कपड़ा और मकान की बेसिक जरूरतें पूरी करने के बाद इंसान अपनी जिंदगी के अन्य खर्चों पर फोकस करता है. सभी चाहते हैं कि उनका अपना घर हो, जहां वे चैन-सुकून से रह सकें. जर्मनी के राजा अर्नस्ट ऑगस्ट (Ernst August) अपने महल में ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे थे. फिर साल 2000 में उन्होंने अपने पुश्तैनी महल, मैरीनबर्ग (Marienburg Castle) को अपने बेटे अर्नस्ट ऑगस्ट जूनियर (Ernst August Junior) को सौंप दिया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अर्नस्ट ऑगस्ट ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ (British Queen Elizabeth) के दूर के रिश्ते के भाई भी हैं.

यह भी पढ़ें- अकेले रहने में डर लगता है तो जानें इस महिला की कहानी, भूतिया गांव की है महारानी

बेटे की सनक ने किया मजबूर

अर्नस्ट ऑगस्ट के बेटे (Ernst August Junior) ने 135 कमरों का अरबों का महल सिर्फ 1 यूरो (Euro) यानी 87 रुपये में वहां की सरकार को बेच दिया है. बेटे की इस सनक के कारण पिता दूसरे देश में एक लॉज (Lodge) में किराये पर रहने को मजबूर है. अर्नस्ट ऑगस्ट ने सोचा था कि उनके बाद उनका बेटा इस महल की देख-रेख करेगा लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा. इस खबर ने अर्नस्ट ऑगस्ट को सकते में डाल दिया है और उन्होंने अपने ही बेटे पर केस (Court Case) कर दिया है.

यह भी पढ़ें- इस कपल का घर देख दुनिया हुई हैरान, आलीशान इतना कि करोड़ों का बंगला भी लगे फीका

VIDEO

कानूनी कार्रवाई से हासिल कर सकते हैं महल

अर्नस्ट ऑगस्ट के मुताबिक, उनके पुश्तैनी महल (Marienburg Castle) को उनकी इजाजत के बगैर बेचा नहीं जा सकता है. उसे वापस पाने के लिए उन्होंने कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है. वहीं, अर्नस्ट ऑगस्ट जूनियर ने भी इस मामले पर अपनी सफाई पेश कर दी है. उसका कहना है कि वह महल इतना बेकार हो चुका था कि उसके रेनोवेशन (Renovation) पर ही करोड़ों रुपये लग रहे थे और इसीलिए अब सरकार को ही इस महल का रेनोवेशन करवाना चाहिए.

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news