शादी को आज के समय में खेल बना दिया गया है. लोग 2-3 शादियां भी कर लेते हैं. लेकिन वहीं एक ऐसा मामला लखनऊ का बताया जा रहा है. जहां एक लड़का एक शादी पहले से ही होने के बावजूद दूसरी शादी करने जा रहा था.
Trending Photos
Fraud Marriage: इस समय शादी का सीजन चल रहा है. हर तरफ बैंड बाजा बारात की आवाज सुनाई देती हैं. लेकिन कई बार हमें ऐसा भी सुनने को मिल जाता है कि या तो दुल्हन ही घर से भाग जाती है या फिर दुल्हन के द्वार तक बारात पहुंच ही नहीं पाती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है.
दरअसल, भिनगा क्षेत्र के पंचायत मछरिहवा कि महरौली में ही बुधवार की रात को शादी की तैयारियां बड़े जोरों शोरों से चलती नजर आ रही थी. पूरे घर में खुशियों का माहौल छाया हुआ था. पूरी रात दुल्हन मेहंदी लगाए बारात का इंतजार करती रही लेकिन बारात आई ही नहीं. जिसके बाद वहां की पुलिस ने घर पहुंचकर बताया कि दूल्हा पहले से ही शादीशुदा था. इसीलिए बारात पहले ही रोक दी गई थी.
महरौली गांव में रहने वाले पारसनाथ जायसवाल ने अपनी बेटी सुनीता की शादी भिनगा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर बाजार में रहने वाले राम उजागर के बेटे सुजीत के साथ में पक्की कर दी थी. बता दें कि 21 मई को तिलक समारोह बहुत ही बढ़िया तरीके से किया गया था. लड़की के परिवार में दहेज और दान दक्षिणा के स्वरूप में बहुत सारी राशि भी दी गई. जिसके बाद 1 जून को शादी का मुहूर्त था. जिसके लिए बेटी के परिवार वालों ने पूरी तैयारी कर ली थी. पूरी शादी मे उन्होंने कोई भी कमी नहीं छोड़ी थी. लेकिन जैसे ही रात के समय पर मेहमान खाना-पीना कर रहे थे तभी पुलिस घर आ गई.
घर वालों को पुलिस बताती है कि अब बारात नहीं आएगी क्योंकि दूल्हा पहले से ही शादीशुदा है. यह बात सुनकर घरवालों की खुशियां एकदम से छिन जाती है. परिवार वाले दुखी हो जाते हैं और बिल्कुल ही हताश रह जाते हैं. पूरी जानकारी जब प्राप्त होती है तो पता चलता है कि दूल्हे ने पहले से ही दिल्ली में किसी दूसरी महिला के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी. जिसके बाद वह चोरी छुपे गांव में आकर शादी करने को तैयार हो गया. जिसके बाद इस बात की भनक उसकी पहली पत्नी को लग गई और वह अपने साथ में प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली आ गई. बाद में पुलिस से शादी को रोकने की प्रार्थना करने लग जाती है और उसके बाद में पुलिस की पूरी टीम दूल्हे को गिरफ्तार कर लेती है.
भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि लड़के ने अपनी मामी के साथ में पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली. इस बात की सूचना मिलने पर शादी को रुकवा दिया गया है. लेकिन फिलहाल इस मामले में लड़की वाले की तरफ से कोई भी बात नहीं कही गई है.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: साइकिल पर सवार था बुजुर्ग, अचानक सांड ने उछालकर पटका, वीडियो देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े
Viral Video: गंजे सिर पर बाल उगाने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़, एयरपोर्ट पर दिखा ऐसा नजारा