तुर्की में इस्तांबुल हेयर ट्रांसप्लांट के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है. यहां हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिक और सर्जन काफी हैं, जिन्हें कई वर्षों का अनुभव है.
Trending Photos
Hair Transplant in Turkey: आज के समय में बाल झड़ना बेहद आम बात हो गई है. जिस कारण लोग हेयर ट्रांसप्लांट कराते हैं. जिसकी कीमत हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये तक में हो होती है. लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट के लिए तुर्की को सबसे बेस्ट प्लेस माना गया है. यहां विदेशों से आने वालें लोगों की संख्या भी अच्छी-खासी है. जाहिर है इसके पीछे का मुख्य कारण यहां का सस्ता और बेस्ट हेयर ट्रांसप्लांट प्रोसेस है.
जानकारी के अनुसार, तुर्की में एक प्रतिष्ठित क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में आमतौर पर डेढ़ लाख रुपये से लेकर साढ़े 6 लाख रुपये तक का खर्च आता है. एक रिपोर्ट के अनुसार यूके समेत अधिकांश पश्चिमी यूरोपीय देशों में हेयर ट्रांसप्लांट की कीमत आमतौर पर तुर्की के रेट से काफी ज्यादा है. जिस कारण से तुर्की में हेयर ट्रांसप्लांट पिछले कुछ वर्षों में लोकप्रिय हुआ है.
जिसमें एयरपोर्ट से रिसीव करना, लग्जरी होटल में ठहराना जैसी सुविधाएं शामिल हैं और इस बात को यह वीडियो साफ जाहिर करता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें तुर्की के एयरपोर्ट में हेयर ट्रांसप्लांट कराने आए लोगों की काफी भारी भीड़ दिखाई दी है, आप भी देखिए यह वीडियो-
Istanbul's airport dubbed 'hairport' as dozens of men fly after having hair transplants
: hollywhittakerr pic.twitter.com/giSV5NBh3S
— The Sun (@TheSun) June 1, 2022
तुर्की में इस्तांबुल हेयर ट्रांसप्लांट के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है. यहां हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिक और सर्जन काफी हैं, जिन्हें कई वर्षों का अनुभव है. यहां FUE (फॉलिक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शन) हेयर ट्रांसप्लांट के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली प्रक्रिया है. इतना ही नहीं विदेश से तुर्की में हेयर ट्रांसप्लांट कराने आने वालों को बढ़िया पैकेज भी ऑफर किया जाता है.
यह भी पढ़ें:
Viral News: दुनिया का सबसे अनोखा शहर जहां नहीं चला सकते इंटरनेट, वरना होगी जेल
Viral Video: प्यार में क्या-क्या नहीं करना पड़ा, पानी से भरी सड़क पर गर्लफ्रेंड को गोद में उठाया और फिर...