Viral News: शराब पीकर ऑफिस पहुंची महिला, कंपनी ने निकाला बाहर; कोर्ट ने दिलवाई लाखों की रकम
Advertisement
trendingNow1987525

Viral News: शराब पीकर ऑफिस पहुंची महिला, कंपनी ने निकाला बाहर; कोर्ट ने दिलवाई लाखों की रकम

स्कॉटलैंड (Scotland) में एक महिला शराब पीकर ऑफिस चली गई थी. उसकी इस हरकत की वजह से कंपनी से उसे नौकरी से निकाल दिया. लेकिन मामला कोर्ट तक जाने पर कंपनी ने उसे लाखों का मुआवजा (Compensation) दिया. पढ़िए वायरल (Viral News) हो रही अजब-गजब खबर (Weird News).

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: दुनिया में अजीब खबरों (Weird News) की कोई कमी नहीं है, कई बार हमारी जानकारी में कुछ ऐसे वाकये घट जाते हैं, जिनके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है. स्कॉटलैंड (Scotland) के एडिनबर्ग (Edinburgh) से एक ऐसी ही अजब-गजब खबर (Weird News) सामने आई है. दरअसल, एक महिला शराब पीकर ऑफिस चली गई थी, जिसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया. लेकिन वह फिर भी लखपति बन गई. जानिए कैसे (Viral News).

  1. महिला ने ऑफिस जाने से पहले पी शराब
  2. पता चलते ही कंपनी ने किया बाहर
  3. कोर्ट तक पहुंचा महिला का केस

ऑफिस टाइम से पहले पी शराब

स्कॉटलैंड (Scotland) के एडिनबर्ग (Edinburgh) में रहने वाली मालगोर्जाता क्रोलिक (Malgorzata Krolik) नामक महिला एक दिन शराब पीकर ऑफिस पहुंच गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला किसी फैक्ट्री में काम करती थी. उसकी शिफ्ट दोपहर में दो बजे से शुरू होती थी. उसने शिफ्ट से 9 घंटे पहले यानी सुबह करीब 5 बजे शराब पी थी (Female Worker Fired For Drinking Alcohol).

यह भी पढ़ें- बंदर की फरमाइश के आगे झुका इंसान, मोबाइल फोन के लिए की ऐसी हरकत

कंपनी ने किया बाहर

महिला के शराब पीने की बात जानकर कंपनी के मैनेजर ने उससे इस बाबत सवाल पूछा. महिला ने हां में जवाब दिया. यह कंपनी शराब को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी (Zero Tolerance Policy) अपनाती है. ऐसे में इस महिला को नौकरी पर रखा जाना मुमकिन नहीं था. अपनी पॉलिसी (Company Policy) का हवाला देते हुए कंपनी ने महिला को नौकरी से निकाल दिया.

यह भी पढ़ें- बेटे से तंग आकर पापा ने रखीं ऐसी शर्तें, दिन में सिर्फ इतने घंटे मिलेगा WiFi

लाखों रुपये का भरा मुआवजा

नौकरी से निकाले जाने पर मालगोर्जाता क्रोलिक (Malgorzata Krolik) को बहुत गुस्सा आया. उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मामला बिल्कुल पलट गया. कोर्ट ने महिला की दलील सुनकर उसके हित में फैसला सुना दिया. इस वजह से उस कंपनी ने महिला को 5000 यूरो यानी करीब 4 लाख 33 हजार 204 रुपये मुआवजे (Compensation) के तौर पर दिए.

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news