Viral News: शख्स ने धधकते Volcano पर बनाया Beef Pizza, 14 मिनट में हुआ तैयार
Advertisement
trendingNow1908400

Viral News: शख्स ने धधकते Volcano पर बनाया Beef Pizza, 14 मिनट में हुआ तैयार

डेविड गार्सिया (David Garcia) नामक एक शख्स ने 1000 डिग्री सेल्सियस पर ग्वाटेमाला ज्वालामुखी (Guatemala Volcano) पर बीफ पिज्जा (Pizza On Volcano) बेक किया था. यह खबर चर्चा का विषय (Viral News) बन गई है.

फोटो साभार: TOI

नई दिल्ली: दुनिया में पिज्जा के दीवानों (Pizza Lovers) की कोई कमी नहीं है. आपने भी कई जगहों से कई तरह का पिज्जा खाया होगा. कोरोना काल (Coronavirus) में घर पर भी माइक्रोवेव (Microwave Pizza) या तवे पर पिज्जा जरूर बनाया होगा. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक शख्स ने धधकते ज्वालामुखी पर पिज्जा (Pizza On Volcano) बनाया था तो? यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन बिल्कुल भी नहीं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खबर वायरल (Viral News) हो रही है, जिसमें एक शख्स ने जान पर खेलकर पिज्जा बनाया है.

  1. शख्स ने एक्टिव ज्वालामुखी पर बनाया पिज्जा
  2. 14 मिनट में बनाया चीज बीफ पिज्जा
  3. 1000 डिग्री सेल्सियस था तापमान

1800 डिग्री पर बनाया पिज्जा

डेविड गार्सिया (David Garcia) नामक शख्स ने ग्वाटेमाला (Guatemala Volcano) के एक्टिव ज्वालामुखी (Active Volcano) पर पिज्जा (Pizza On Volcano) बनाया था. इस पिज्जा को बनाने के लिए डेविड ने लावा के ऊपर पैन चढ़ाया. फिर पैन पर पिज्जा बेस (Pizza Base) रखा, उस पर चीज और बीफ के साथ अपना मनपसंद पिज्जा बेक (Cheese Pizza) किया. येह बेहद खास और वायरल न्यूज (Viral News) बन चुका पिज्जा 1000 डिग्री सेल्सियस (Celsius) पर बेक किया गया था.

यह भी पढ़ें- शरीर पर जहर जैसा असर करते हैं इन फलों के बीज, भूल से भी न करें सेवन

14 मिनट में तैयार हुआ पिज्जा

एक्टिव ज्वालामुखी पर पिज्जा (Pizza On Volcano) बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. इसके लिए डेविड (David Garcia) ने काफी तैयारी की थी. उसने अपने हाथों में प्रोटेक्टिव ग्लव्स (Protective Gloves) पहने थे ताकि उन पर लावा की ज्यादा आंच न पड़े. इसके साथ ही डेविड ने हवा के रुख पर भी नजर रखी थी. 14 मिनट के अंदर ही पिज्जा लावा की गर्मी से बेक हो गया था.

यह भी पढ़ें- दुनियाभर में लोकप्रिय है भारत का माहिष्मति, जानिए कहां है 'बाहुबली' का ये साम्राज्य

खतरनाक नहीं है यह ज्वालामुखी

ग्वाटेमाला (Guatemala Volcano) का यह एक्टिव ज्वालामुखी (Active Volcano) सबसे पहले लगभग 23 हजार साल पहले फूटा था. उसके बाद से अब तक दो दर्जन से ज्यादा बार फूट चुका है. 12 मई को National Institute of Seismology, Vulcanology, Meteorology and Hydrology द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अभी इस ज्वालामुखी से खतरा नहीं है. कई टूरिस्ट्स इस ज्वालामुखी के ऊपर खड़े होकर अपनी फोटोज तक खींचते हैं.

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news