Ajab Gajab News: इससे अजब कुछ भी नही! प्लेन को धक्का मारने का Video आया सामने
Advertisement

Ajab Gajab News: इससे अजब कुछ भी नही! प्लेन को धक्का मारने का Video आया सामने

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. वह नेपाल के एक एयरपोर्ट का है. नेपाल के बाजुरा एयरपोर्ट पर बुधवार को तारा एयर के एक जहाज को धक्का मारते हुए देखा गया.

screenshot image

Viral Video: जब हमारी गाड़ी खराब हो जाती है तो कई बार हम इसे धक्का मारकर स्टार्ट करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी हवाई जहाज (Passengers Push Airplane in Nepal) को धक्का मारते देखा है. जी हां, इस दुनिया में कुछ भी संभव है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Airplane Push Video) हो रहा है, जिसमें लोग प्लेन को धक्का (Viral Video of Plane) मारते दिखाई दे रहे हैं.

  1. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अजीबोगरीब वीडियो
  2. हवाई जहाज को धक्का लगाते दिखे लोग
  3. नेपाल के एयरपोर्ट से वायरल हो रहा वीडियो

नेपाल के एयरपोर्ट का वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. वह नेपाल के एक एयरपोर्ट का है. नेपाल (Nepal) के बाजुरा एयरपोर्ट (Bajura Airport) पर बुधवार को तारा एयर के एक जहाज (Tara Air plane) को धक्का मारते हुए देखा गया. नेपाल न्यूज के अनुसार, एयरपोर्ट (Bajura Airport) पर उतरते समय जहाज का पिछला टायर फट गया था. इस कारण वह जहाज एयरपोर्ट के रनवे से हट नहीं पा रहा था. 

इसके कारण दूसरा विमान रनवे पर उतरने में असमर्थ था, क्योंकि जिस जहाज का टायर फटा था उसने रनवे को घेर रखा था. इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी जहाज को धक्का लगाकर एक साइड करने की कोशिश करने लगे. यह देखकर जहाज के यात्री भी उनके साथ शामिल हो गए और जहाज को धक्का लगाने लगे.

ये भी पढ़ें- OMG: पक्की दोस्ती करने का अजूबा तरीका, एक-दूसरे के मुंह में उल्टी करता है ये जीव

20 से ज्यादा लोगों ने जहाज को लगाया धक्का

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मियों के साथ लगभग 20 लोग इस जहाज को रनवे से हटाने के लिए धक्का लगा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "सिर्फ नेपाल में ऐसा हो सकता है." यहां से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो को देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. देखें वीडियो-

बता दें कि नेपाल की तारा एयर, यति एयरलाइंस की सिस्टर कंपनी है. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि तारा एयर का जहाज 9एन-एवीई बाजुरा एयरपोर्ट पर उतर रहा था. इस दौरान उसका टायर फट गया. तभी एक और जहाज उतरने की तैयारी में था, लेकिन रनवे पर जगह न होने की वजह से उतरने में असमर्थ था. एयरपोर्ट पर उस समय जहाज को दूसरी तरफ खींचने के लिए कुछ नहीं था. इस कारण जहाज को किनारे ले जाने के लिए हवाई अड्डे के अधिकारियों और यात्रियों ने मदद की.

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news