Trending Photos
Train Seat Fight: इंटरनेट पर आए दिन नई-नई चीज़ें वायरल होती रहती हैं. इस बार लोगों का ध्यान एक ट्रेन में हुए झगड़े के वीडियो पर है. वीडियो में एक आदमी और दो महिलाओं के बीच काफी तीखी बहस हो रही है. एक महिला तो आदमी की कॉलर तक पकड़ लेती है. आसपास खड़े लोग भी इस झगड़े को देखकर घबरा जाते हैं. स्थिति तब और बिगड़ जाती है, जब एक और महिला, जो शायद पहली महिला की बेटी है, भी इस झगड़े में कूद पड़ती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना देहरादून-गोरखपुर ट्रेन में हुई थी. पहले इसे अरहंत सेबी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया था.
कंफर्म सीट को लेकर हुआ महिला संग झगड़ा
एक्स पर घर के कलेश द्वारा शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को लोगों ने खूब लाइक किया. जैसा कि वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स साइड अपर की सीट पर आकर बैठ जाता है और फिर जब कंफर्म सीट वाला परिवार आता है तो उसे उतारने के लिए झगड़ा हो जाता है. इतना ही नहीं, एक महिला ने उस शख्स का कॉलर पकड़ लिया और फिर उतरने के लिए कहा. उतरते वक्त महिला ने यह भी बोला कि इतना मारूंगी ना. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पर कमेंट्स किए.
Kalesh b/w a Mother-Daughter Duo and a Man inside Dehradun to Gorakhpur train over Seat issues on Women's Day
pic.twitter.com/N4Xrcy7hAS— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 8, 2024
झगड़ा होने पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, "अगर ट्रेन की जनरल डिब्बे को बैठने वाली सीटों वाली बना दिया जाए, तो आधी परेशानी ही कम हो जाएगी." वहीं एक दूसरे यूजर ने इस गलत हरकत को बताते हुए लिखा, "ऐसे कॉलर नहीं पकड़ना चाहिए." एक यूजर ने लिखा, "देखो कैसे कॉलर पकड़ रही है, अब जरा सा जवाब देने पर भी उस आदमी पर ही इल्जाम आ जाएगा." एक और यूजर ने पूछा, "अगर ये उल्टा होता, यानी महिला की जगह मर्द होता, तो क्या होता?" पांचवे यूजर ने लिखा, "आजकल औरतों को लगता है कि कानून हमेशा उनके साथ हैं, चाहे वो कुछ भी कर लें. इससे कायदे का पालन करने वाली औरतों की इज्जत कम हो जाती है."