रोते हुए बच्चे के साथ मम्मी ने अपनाई ऐसी ट्रिक, झट से चेहरे पर आ गई मुस्कान; देखें Video
Advertisement
trendingNow11137313

रोते हुए बच्चे के साथ मम्मी ने अपनाई ऐसी ट्रिक, झट से चेहरे पर आ गई मुस्कान; देखें Video

Crying Baby Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, उनमें से रोती हुई बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप इमोशनल हो जाएंगे.

रोते हुए बच्चे के साथ मम्मी ने अपनाई ऐसी ट्रिक, झट से चेहरे पर आ गई मुस्कान; देखें Video

मशहूर सिंगर एपी ढिल्लन का हिट पंजाबी सॉन्ग 'एक्सक्यूज़' को लेकर दीवानगी थमने का नाम नहीं ले रही है. पूरे देश में इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. न सिर्फ युवा बल्कि छोटे-छोटे बच्चे भी इस गाने पर झूमने को तैयार हैं. यह सॉन्ग खासकर दिल्लीवासियों के पसंदीदा गानों में से एक है. पैरेंट्स भी पंजाबी सॉन्ग से रोते हुए बच्चों को चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यह सॉन्ग रोते हुए बच्चों को शांत करने के लिए जादू की तरह काम कर रहा है.

  1. पंजाबी सॉन्ग सुनकर चुप हो गई रोती हुई बच्ची
  2. मेकअप ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
  3. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आया

पंजाबी सॉन्ग सुनकर चुप हो गई रोती हुई बच्ची

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तविशी नाम की एक प्यारी सी बच्ची रोती हुई दिखाई दे रही है, जबकि उसकी मां बच्चों के झूले में उसे आगे-पीछे कर रही है ताकि वह चुप हो जाए. जैसे ही मां एपी ढिल्लन का 'एक्सक्यूज़' गाना बजाती है, बच्ची रोना बंद कर देती है. वह बच्ची 'एक्सक्यूज़' की शुरुआती बीट्स सुनती है. वह चुप होकर सिर्फ गाने के धुन पर फोकस करती है. कुछ ही सेकेंड बाद बच्ची का मूड बदल जाता है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि बच्ची के चेहरे की मुस्कान बढ़ जाती है. 

 

 

मेकअप ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

वीडियो को बच्ची की मां शैलजा ने अपने हैंडल 'whatshelysayz' पर 'द मैजिक ऑफ एपी ढिल्लन' टेक्स्ट के साथ पोस्ट किया. वह दिल्ली की एक मेकअप ब्लॉगर हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'एपी ढिल्लन का संगीत उनके बच्चे पर चार्म की तरह काम करता है.' उसके एक इंस्टाग्राम दोस्त ने भी वीडियो पर कमेंट किया कि वह इससे संबंधित हो सकता है, यह तरकीब उसके बच्चे पर भी काम करती है.

Trending news