1954 Batch Dancing in Their Reunion: क्या आप 50 से अधिक वर्षों के बाद फिर से मिलने की खुशी की कल्पना कर सकते हैं? फिलहाल, 1954 बैच ने पुणे में अपनी हालिया गैदरिंग के साथ ठीक ऐसा ही किया. उनकी रीयूनियन पार्टी का दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो गया है.
Trending Photos
Viral Video of 1954 Batch: स्कूल अमिट यादें बनाते हैं जो हमेशा हमारे साथ रहती हैं. ये प्यारे पल हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखते हैं, लेकिन एक बार जब हम ग्रेजुएट हो जाते हैं, तो यह रीयूनियन होता है जिसका हम बेसब्री से इंतजार करते हैं. दोस्तों और सहपाठियों के अलग-अलग रास्तों पर चलने के बाद फिर से मिलने की संभावना एक सपना है जिसे हम जीवन भर संजोते हैं. लेकिन क्या आप 50 से अधिक वर्षों के बाद फिर से मिलने की खुशी की कल्पना कर सकते हैं? फिलहाल, 1954 बैच ने पुणे में अपनी हालिया गैदरिंग के साथ ठीक ऐसा ही किया. उनकी रीयूनियन पार्टी का दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो गया है.
बुजुर्गों ने 70 साल बाद किया रीयूनियन
उम्र बढ़ने के साथ-साथ ऐसी गैदरिंग होना बेहद जरूरी होती है. ऐसे में लोगों के भीतर बेहद ही लालसा पैदा होती है और अपने पुराने दोस्तों से मिल पाते हैं. यह वीडियो लोगों के दिलों में पुराने दोस्तों के मिलने के लिए प्रेरित करता है. सभी लोग बीते युग की यादों में डूबे हुए हैं. वे फिल्म 'अनाड़ी' का पॉपुलर सॉन्ग 'किसी की मुस्कुराहटों पे...' की सदाबहार धुन पर पूरे दिल से झूमते और नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे से अपार खुशी झलकती है. सभी नाचते-झूमते हुए नजर आ रहे हैं. लगभग 70 साल पुराने दोस्त एक बार फिर मिले और अपने पुराने पलों को स्कूल में याद कर रहे हैं.
People who passed out of school in 1954, have a get together. Nostalgia is surely a privilege. pic.twitter.com/wZ5EzJdW6D
— Gabbar (@GabbbarSingh) June 12, 2023
इंटरनेट पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल
वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला कैमरे के सामने दिखाई देती है, जिसने टोपी पहन रखी है. गाने के बोल को लिप-सिंक करते हुए शानदार ढंग से डांस सिंक्रोनाइज करती है. एक बुजुर्ग शख्स उसके साथ जुड़ता है, उसी के साथ डांस करने लगता है. दोनों ने बेहद ही शानदार तरीके से डांस किया. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "कितना खूबसूरत पल है!" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "मैंने ट्विटर पर अब तक का सबसे अच्छा पल देखा है."