Viral Video: कुत्ते को दी गई है Brain Training, हर खिलौने को पहचान कर किया ऐसा काम
Advertisement
trendingNow1905052

Viral Video: कुत्ते को दी गई है Brain Training, हर खिलौने को पहचान कर किया ऐसा काम

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक कुत्ते (Dog Video) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें कुत्ते की समझदारी देखने लायक है. वह एक आवाज पर अपने खिलौनों को पहचानकर मुंह में दबाकर ले आता है.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: यह तो सभी जानते हैं कि कुत्तों को खास तरह की ब्रेन ट्रेनिंग (Brain Training) दी जाती है. उसके बाद वे जासूसी करने से लेकर सबूत पहचानने तक जैसे बड़े काम भी कर सकते हैं. दुनियाभर में ऐसे कई मामले हैं, जिनमें कुत्तों की समझदारी और सूझ-बूझ से बड़े और गंभीर मामले सॉल्व किए गए हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में कुत्ते को घर पर ही ब्रेन ट्रेनिंग दी गई है, जोकि देखने लायक है.

  1. सोशल मीडिया पर दिखी कुत्ते की समझदारी
  2. ब्रेन ट्रेनिंग का दिखा सही उदाहरण
  3. ट्विटर पर वायरल हुआ गजब वीडियो

बच्चों की तरह समझदार है कुत्ता

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर जानवरों के वीडियो (Animal Video) काफी पसंद किए जाते हैं. ट्विटर पर Buitengebieden नामक अकाउंट पर कुत्ते, बिल्लियों, हाथी, चिड़ियों आदि के मजेदार वीडियो (Funny Video) शेयर किए जाते हैं. इस बार इस अकाउंट पर एक कुत्ते का वीडियो (Dog Video) शेयर किया गया है, जिसकी समझदारी देखकर सभी हैरान हैं. इस कुत्ते को गजब की ब्रेन ट्रेनिंग (Dog Brain Training) दी है, जिसके बाद वह आस-पास रखी चीजों को उनके नामों से पहचानने लगा है.

हर खिलौने की है पहचान

इस वीडियो में नजर आ रहे कुत्ते (Dog Video) को अपने हर खिलौने की पहचान है. वह एक आवाज पर कभी डायनासोर तो कभी सांप उठाकर ले आता है. 43 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह वीडियो ट्विटर (Twitter) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है और हर किसी को पसंद भी आ रहा है.

यह भी पढ़ें- अपनी आवाज सुन हैरान हुआ कुत्ता, चिड़िया से हट नहीं पाई नजर

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं. हर कोई कुत्ते की सूझ-बूझ की तारीफ कर रहा है. वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि वे अपने कुत्ते को फ्रिस्बी तक खेलना नहीं सिखा पाए. वैसे ज्यादातर लोग अपने कुत्तों को छोटी-मोटी चीजों के लिए ट्रेन जरूर करते हैं.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news