महिला ने किया गजब स्टंट, बैलेंस देखकर पलक नहीं झपका पाएंगे
Advertisement
trendingNow1905018

महिला ने किया गजब स्टंट, बैलेंस देखकर पलक नहीं झपका पाएंगे

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक महिला के बैलेंसिंग एक्ट (Balancing Act) का वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस महिला ने कांच की बोतलों पर गजब स्टंट (Stunt On Glass Bottles) किए हैं, जिनकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: कुछ लोग टैलंट (Talent) और एनर्जी का पावरहाउस होते हैं. मौजूदा दिनों में सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा जरिया बन गया है, जिस पर हर कोई अपना टैलंट दिखा सकता है. ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) पर आपको ऐसे कई वीडियो नजर आ जाएंगे, जिन्हें देखकर अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक, हर किसी में क्रिएटिविटी (Creativity) की भरमार है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक महिला का बैलेंसिंग एक्ट (Balancing Act) वाला वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

  1. महिला ने कांच की बोतल पर किए स्टंट
  2. वीडियो देखकर लोग हुए हैरान
  3. एक बार भी नहीं बिगड़ा बैलेंस

महिला ने बोतलों पर किया स्टंट

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक महिला कांच की बोतलों (Stunt On Glass Bottles) पर स्टंट कर रही है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वह नीचे से बोतल पर चढ़ते हुए ऊपर की ओर जा रही है और एक टेबल पर रखी बोतल पर खड़ी हो जाती है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में महिला का बैलेंसिंग एक्ट (Balancing Act) देखकर हर कोई हैरान है. हर किसी के लिए ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं होता है.

ट्विटर पर छाया गजब वीडियो

52 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो को ‘Hold My Beer’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कमेंट्स में हर कोई महिला के टैलंट की खूब तारीफ कर रहा है. सभी को वीडियो काफी इंप्रेसिव (Impressive) लग रहा है.

VIDEO

यह भी पढ़ें- घुंघराले बालों में फंसा जहरीला सांप, 70 लाख लोगों ने देखा ये खौफनाक Video

घर पर न करें ऐसा स्टंट

इस तरह के स्टंट काफी प्रैक्टिस और एक्सपर्ट के सामने बनाए जाते हैं. इन्हें घर पर दोहराने से बचना चाहिए. इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इसे घर पर प्रैक्टिस न करें.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news