कई बार जानवर भी इतनी समझदारी दिखा जाते हैं कि हम इंसान भी उनसे कुछ सीख सकते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी का वीडियो जमकर वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में एक हाथी (Elephant) बेहद समझदारी के साथ फुटपाथ क्रॉस करता हुआ नजर आ रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हाथी का वीडियो जमकर वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में हाथी (Elephant) फुटपाथ क्रॉस करता हुआ नजर आ रहा है. फुटपाथ के किनारे रस्सियां लगी हुई हैं, लेकिन हाथी उस रस्सी को पार करते हुए फुटपाथ (Footpath) को क्रॉस कर रहा है. हाथी (Elephant) के पास इतनी ताकत है कि वह रस्सी को तोड़ते हुए भी आगे जा सकता है लेकिन वह इतना समझदार है कि उसने बिना तोड़-फोड़ किए उसे पार कर लिया. इस बात के लिए हाथी की तारीफ की जा रही है.
हाथी की समझदारी देख हैरान हुए लोग
सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान भी हो रहे हैं. इस वीडियो में हाथी जिस तरह से रोड क्रॉस कर रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि जैसे वह सभी नियम जानता हो. वैसे जानवरों में हाथी को सबसे समझदार और शांत कहा जाता है. हाथी काफी सहनशील जानवर भी होता है.
यह भी पढ़ें- कौए ने रोड पार करने में ऐसे की मदद, Viral Video देख अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाएंगे आप
हाथी की सहनशीलता का उदाहरण अक्सर ही नजर आ जाता है. हालांकि अगर हाथी को एक बार गुस्सा आ जाए तो उसे संभालना काफी मुश्किल हो जाता है.
With power comes responsibility. Says this elephant. A forward. pic.twitter.com/zZ6FW1G8rr
Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 8, 2020
यूजर कर रहे हाथी की तारीफ
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. भारतीय वन अधिकारी (IFS) प्रवीण कासवान ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'शक्ति के साथ जिम्मेदारी आती है, उसे ही हाथी कहते हैं'. इस वीडियो पर अब तक कई हजार लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. साथ ही लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हाथी बहुत ही दयालु होते हैं तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि पावर हो तो ऐसा. सोशल मीडिया पर इस हाथी की जमकर तारीफ की जा रही है.