Viral Video: खुद गाड़ी चलाकर ससुराल पहुंची पंजाबी दुल्हन, लाखों लोगों ने की तारीफ
Advertisement
trendingNow1950206

Viral Video: खुद गाड़ी चलाकर ससुराल पहुंची पंजाबी दुल्हन, लाखों लोगों ने की तारीफ

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पंजाबी दुल्हन की विदाई (Vidai Video) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दुल्हन का स्वैगर अंदाज देखने लायक है (Bride Video).

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: आज-कल की दुल्हनें (Bride Video) काफी एक्टिव हैं. वे अपनी शादी को यूनीक (Unique Wedding) बनाने के लिए कुछ एक्सट्रा जरूर करती हैं. कोई थीम वेडिंग (Theme Wedding) पर जोर देता है तो कुछ दुल्हनें अपनी शादी में डांस करते हुए एंट्री (Bride Entry Video) लेती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर विदाई (Vidai Video) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दुल्हन का स्वैग (Bride Swag) देखने लायक है.

  1. पंजाबी दुल्हन ने खुद चलाई कार
  2. वायरल हुआ स्वैगर दुल्हन का अंदाज
  3. बगल में बैठा था खुश दूल्हा

अपनी विदाई में छाई दुल्हन

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram ) पर दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो (Bride Groom Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) में दुल्हन अपनी विदाई (Vidai Video) में खुद ही कार चलाकर जा रही है. वहीं, दूल्हा मजे से उसके बगल में बैठा हुआ है. इस वीडियो (Wedding Video) में दुल्हन का स्वैगर अंदाज देखने लायक है. शादी के जोड़े में कार चलाती हुई दुल्हन काफी कॉन्फिडेंट भी नजर आ रही है.

खुश हो गए सभी मेहमान

इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन के आस-पास काफी मेहमान खड़े हैं. वे सभी दुल्हन (Bride Groom Video) के इस अवतार को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. दुल्हन भी मजे से सबको बाय बोलते हुए कार चलाकर आगे चली जा रही है. दूल्हे और शादी में मौजूद मेहमानों का लुक देखकर साफ पता चल रहा है कि यह पंजाबी वेडिंग (Punjabi Wedding Video) का विदाई वीडियो है.

VIDEO

यह भी पढ़ें- शादी होते ही खुली दुल्हन की पोल, पल भर में दूल्हा समझा असलियत

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

इस विदाई वीडियो (Vidai Video) को 'दुल्हनिया' अकाउंट पर 6 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी सभी दुल्हन के स्वैगर अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं.

ऐसे वेडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news