Trending Photos
नई दिल्ली: Family Video: जिंदगी में कोई भी खुशी मां-बाप से बांटे बगैर अधूरी रह जाती है. बच्चों में इस बात का उत्साह रहता है कि कुछ भी अचीव करने पर वे भागकर अपने मां-बाप/परिवार के पास आएं और सब मिलकर खुशियां बांटें. मां-बाप भी बच्चों की खुशी में उतने ही खुश हो जाते हैं. पेरेंट्स के रिएक्शन से पता चल जाता है कि वे बच्चों की कामयाबी पर कितने खुश हैं. एक बेटी ने माता-पिता के इसी एक्साइटमेंट को अपने कैमरा (Camera) में कैद किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इस वीडियो में एक लड़की एक लेटर लेकर अपने मां-बाप (Parents) के पास जाती है. माहौल को थोड़ा अलग बनाने के लिए वह कैमरा ऑन कर लेती है. इसके बाद वह पेरेंट्स को लेटर पढ़ने के लिए देती है. जैसे ही मां-बाप उस लेटर (Letter) को पढ़ते हैं, दोनों काफी खुश हो जाते हैं. लेटर पढ़ने के बाद दोनों जिस तरह का रिएक्शन देते हैं, वह तो बिल्कुल देखने लायक है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और उस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
so i told my parents we were making a video for extra credit but what they actually read was my first acceptance into optometry school pic.twitter.com/zjTbcWnuXn
— gurjiv, (@jeeeverz) May 19, 2021
1 मिनट से भी कम इस वीडियो को 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो (Video) को गुरजीव ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपने माता-पिता से कहा कि हम एक्सट्रा क्रेडिट के लिए यह वीडियो बना रहे हैं, लेकिन असल में वे जो पढ़े रहे थे, वह मेरा Optometry स्कूल का पहला एक्सेप्टेंस लेटर था’.
यह भी पढ़ें- 100 साल पहले महामारी में बनी थी 'प्लेग मरिअम्मन मंदिर', अब यहां बनी 'कोरोना देवी' मंदिर
गुरजीव ने कमेंट में लिखा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल (Viral Video) हो जाएगा. वे खुद इससे हैरान रह गईं. 8 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.