Social Media पर वायरल हुआ Kids Fight Video, देखकर हैरान रह जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow1867673

Social Media पर वायरल हुआ Kids Fight Video, देखकर हैरान रह जाएंगे आप

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल (Viral Video) हो रहा है. बच्चों की लड़ाई के इस वीडियो (Kids Fight Video) को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक नामी आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) ने भी वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चों की लड़ाई (Kids Fight) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक लड़के ने बच्ची को मुक्का मार दिया. उसके बाद लड़की ने उसकी धुनाई कर दी. उसने लड़के के मुंह पर मुक्कों की बरसात कर दी. यह वीडियो मूल रूप से यूएफसी रशिया (UFC Russia) ने शेयर किया था. बाद में एक ट्विटर (Twitter) यूजर के शेयर करने पर आईपीएस ऑफिसर आरके विज (IPS Officer RK Vij) ने वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.

  1. एक मुक्के के बदले लड़के को खाने पड़े कई मुक्के
  2. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बच्चों की लड़ाई का वीडियो
  3. आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो पर दी अपनी राय

लड़के ने मारा पंच, लड़की ने की मुक्कों की बरसात

वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की बॉक्सिंग (Boxing) कर रहे हैं. जैसे ही लड़की पलटती है तो लड़का चालाकी से उसको मुक्का मार देता है. फिर लड़की गुस्से में उसके मुंह पर मुक्कों की बरसात शुरू कर देती है. लड़का मुक्का खाकर गिर जाता है. लड़की उसके ऊपर बैठकर मुक्के मारने लगती है.

आईपीएस ऑफिसर आरके विज (IPS Officer RK Vij) ने वीडियो पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, 'इसे कहते हैं पंगा लेने पर धो देना.'

VIDEO-

यह भी पढ़ें- बाइक पर एक के ऊपर एक बैठकर लड़कियां कर रही थीं स्टंट, फिर पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

पीपल इंस्टेंटली रिपेंटिंग (People Instantly Repenting) नाम के ट्विटर (Twitter) पेज ने इस वीडियो को शेयर किया था. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके अलावा 600 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और 74 लोगों ने वीडियो को रीट्वीट (Retweet) भी किया है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news