Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर दादी-पोते के वीडियो (Trending Video) काफी पसंद किए जाते हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर ऐसे कई अकाउंट हैं, जिन पर दादी-पोते की जबर्दस्त बॉन्डिंग वाले वीडियो शेयर किए जाते हैं. लाखों लोग दादी-पोते की ऐसी जोड़ियों के फैन हैं. हाल ही में एक स्वैगर दादी (Swagger Dadi) का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें वे अपने पोते की खतरनाक बेइज्जती कर रही हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर एक रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को विभोर फिटनेस (Vibhor Fitness) नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस अकाउंट पर विभोर अक्सर अपनी दादी के साथ बनाए हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो (Funny Video) में विभोर अपनी दादी से पूछते हैं कि उन्होंने सबसे पहली बार डांस कब किया था. लेकिन उनका जवाब सुनकर पोता सन्न रह गया.
दादी ने वीडियो में बताया कि वे नाचती नहीं, बल्कि नचाती हैं. फिर पोते ने उनसे मजाक (Funny Video) में पूछा कि क्या वे दादा को भी नचाती थीं. इस पर दादी ने जवाब दिया कि दादा को तो वे 24 घंटे नचाती थीं. दादी ने पोते से यह भी कहा कि उन्होंने जिंदगी में कभी डांस नहीं किया लेकिन उंगलियों पर नचाना खूब जानती हैं.
यह भी पढ़ें- हर शादी में मिलती हैं ऐसी गजब लड़कियां, वीडियो देख हंसी कंट्रोल करना होगा मुश्किल
1 लाख 75 हजार लोग दादी पोते का यह वायरल वीडियो देख चुके हैं. इस वीडियो पर आने वाले कमेंट्स में हर कोई दादी-पोते की गजब बॉन्डिंग और दादी की क्यूटनेस का दीवाना हुआ जा रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि दादी के स्वैग (Swagger Dadi) के आगे बाकी सब फेल है.